राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फेरों से पहले प्रेमी 'कालिया' भगा ले गया दुल्हन, दूल्हा पुलिस से बोला-'साहब दुल्हन ढूंढकर ला दो'

Google Oneindia News

Banswara News, बांसवाड़ा। गाजे-बाजे से बारात पहुंच चुकी थी। खूब स्वागत सत्कार हुआ। मंडप भी सज गया था। सात फेरे होने ही वाले थे, मगर काफी देर तक दुल्हन मंडप में नहीं आई। पता चला कि दुल्हन किसी 'कालिया' नाम लड़के के साथ भाग गई। यह जानकर एक बारगी तो दूल्हे के होश उड़ गए। बाद दूल्हा अपने पक्ष के लोगों को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और दुल्हन को ढूंढ़कर लाने की मांग की।

<strong>अब पाकिस्तानी दुल्हन ला सकेगा राजस्थान का महेन्द्र, एयर स्ट्राइक के कारण 45 दिन से अटकी थी बारात</strong>अब पाकिस्तानी दुल्हन ला सकेगा राजस्थान का महेन्द्र, एयर स्ट्राइक के कारण 45 दिन से अटकी थी बारात

बांसवाड़ा का दुल्हन के भागने का मामला

बांसवाड़ा का दुल्हन के भागने का मामला

मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के खमेरा पुलिस थाना इलाके के गांव पादरपाड़ा का है। दरअसल, सवनिया ग्राम पंचायत के पादरापाड़ा गांव की कला कुमारी की शादी पड़ोली पंचायत के बिजोर निवासी विकास के साथ तय हुई थी। दोनों की शुक्रवार को शादी होने थे और सुबह छह-सात बजे फेरे का समय तय किया गया था।

<strong>ससुराल आते समय दुल्हन ने रास्ते में रुकवाई कार और दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर हुई फरार</strong>ससुराल आते समय दुल्हन ने रास्ते में रुकवाई कार और दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर हुई फरार

आदिवासी रिवाज से हुई थी रस्में

आदिवासी रिवाज से हुई थी रस्में

इससे पहले आदिवासी रिवाज के अनूसार हल्दी, आभूषण चढ़ाने सहित सभी रस्मे पूरी हो चुकी थीं। दूल्हे के घर गुरुवार को नोतरा भी रस्म हो गया, लेकिन शुक्रवार तडक़े बिजोर गांव के लोग बारात लेकर पहुंचे तो मालूम हुआ कि यहां पादरापाड़ा से दुल्हन फरार हो चुकी है। ऐसे में कुछ देर इंतजार करने के बाद बैंडबाजे एवं घोड़ी को रवाना कर दूल्हा बारातियों के साथ खमेरा थाने पहुंचा और घटना की जानकारी देकर थानेदार से कहा कि साहब दुल्हन ला दो।

कालिया के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

कालिया के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

इधर, दुल्हन के पिता ने रामली निवासी कालिया पुत्र लक्ष्मण पर उसकी बेटी को आभूषण समेत भगाने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी। इस बीच, दूल्हे और दुल्हन के परिवारों के बीच समाजस्तर पर भांगजड़ा भी शुरू हुआ, जो दिनभर जारी रहा। पुलिस ने दुल्हन के पिता कि रिपोर्ट पर छानबीन शुरू कर दी है।

Comments
English summary
Bride ran away with Lover on wedding day in banswara Rajasthan : दुल्हन भागने का मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के खमेरा पुलिस थाना इलाके के गांव पादरपाड़ा का है। दरअसल, सवनिया ग्राम पंचायत के पादरापाड़ा गांव की कला कुमारी की शादी पड़ोली पंचायत के बिजोर निवासी विकास के साथ तय हुई थी। दोनों की शुक्रवार को शादी होने थे।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X