राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो युवक ने सड़क पर सबके सामने उतार दिए कपड़े और फिर...

Google Oneindia News

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में यातायात नियमों की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस में अभियान शुरू कर रखा है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालक जुर्माना से बचने के लिए हर दिन पुलिसकर्मियों से उलझते नजर आ रहे हैं। रविवार को तो अजमेर तिराहे पर उस वक्त हद ही हो गई जब एक युवक ने चालान काटने से खफा होकर बीच सड़क पर कपड़े उतार दिए और हंगामा खड़ा कर दिया। यह हंगामा करीब 20 से 25 मिनट तक चला।

Recommended Video

VIDEO : ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो युवक ने सड़क पर सबके सामने उतार दिए कपड़े
चपरासी कॉलोनी का रहने वाला है मेवाराम

चपरासी कॉलोनी का रहने वाला है मेवाराम

बता दें कि इस समय युवक की पत्नी और दो बच्चियां भी साथ थीं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस ने युवक से एक हजार रुपए जुर्माना वसूल कर उसे छोड़ दिया।

भीलवाड़ा ट्रैफिक इंचार्ज पुष्पा कासौटिया ने बताया कि हेलमेट सहित एमवी एक्ट की पालना करवाने के लिए शहर के अजमेर तिराहे पर हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार की ड्यूटी थी। उन्होंने गायत्री आश्रम की ओर से आए स्कूटी सवार चपरासी कॉलोनी निवासी मेवाराम कुमावत को रुकवाया।

 दूसरी टीम ने शांत करवाया मामला

दूसरी टीम ने शांत करवाया मामला

उसके साथ पत्नी और बच्ची भी थी। वह हेलमेट नहीं पहने था। ऐसे में हैड कांस्टेबल दिनेश ने स्कूटी सवार कुमावत का एक हजार रुपए का चालान काट दिया। इससे कुमावत आवेश में आ गया और उसने बीच सड़क पर हंगामा करते हुए टीशर्ट और पेंट उतार दी। वह करीब 20 से 25 मिनिट तक हंगामा करता रहा। इस बीच हैड कांस्टेबल दिनेश की सूचना पर ट्रैफिक चौकी से एएसआई हरीशंकर पारीक व सुभाषनगर पुलिस थाने से चेतक मोबाइल टीम मौके पर पहुंची और युवक को समझाकर मामला शांत करवाया।

 पत्नी ने भरा जुर्माना

पत्नी ने भरा जुर्माना

बाद में युवक की पत्नी ने क्षमा-याचना कर जुर्माने के एक हजार रुपए अदा किए। इसके बाद दंपती वहां से रवाना हो गया। ट्रैफिक शाखा प्रभारी कासौटिया ने बताया कि समझाइश से मामला शांत हो गया। ऐसे में किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

Rajendra Bharud : गर्भ में थे तब पिता की मौत, मां ने शराब बेचकर पढ़ाया, बेटा पहले IPS फिर बना IASRajendra Bharud : गर्भ में थे तब पिता की मौत, मां ने शराब बेचकर पढ़ाया, बेटा पहले IPS फिर बना IAS

Nimba Ram Karwsra Rajasthan : झोपड़ी से एयरफोर्स तक का सफर, पिता की मौत, मां मनरेगा मजदूरNimba Ram Karwsra Rajasthan : झोपड़ी से एयरफोर्स तक का सफर, पिता की मौत, मां मनरेगा मजदूर

Comments
English summary
Bhilwara traffic police cut the challan then Man started removing clothes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X