राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आरोप : फल विक्रेता ने पहले तराजू में थूका, फिर तौल कर दिए केले, पिता-पुत्र पर केस दर्ज

Google Oneindia News

भरतपुर। कोरोना संकट के बीच देश में फलों पर थूक लगाने और घरों में थूकने के कई अजीब मामले सामने आ चुके हैं। राजस्थान में तो सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध ही लगा रखा है।

सीसीटीवी कैमरे में हुआ रिकॉर्ड

सीसीटीवी कैमरे में हुआ रिकॉर्ड

थूक लगाकर फल देने की घटना अब राजस्थान के भरतपुर जिले में सामने आई है। सीसीटीवी कैमरे में पूरा वाक्या रिकॉर्ड हो गया है, जिसके आधार पर एक ग्राहक ने पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

 बीएसएस के रिटायर इंस्पेक्टर ने दर्ज करवाया मामला

बीएसएस के रिटायर इंस्पेक्टर ने दर्ज करवाया मामला

मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा के अनुसार मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में गोपालगढ़ मोहल्ला में सुजान गंगा नहर के सामने का है। यहां सड़क किनारे बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर मुकेश सिनसिनवार का घर है। मुकेश सिनसिनवार ने रिपोर्ट दी है कि शुक्रवार को सुजान गंगा नहर क्षेत्र में एक ठेले वाला फल बेचने आया था। उसकी आवाज सुनकर वे बाहर आए और उससे 20 रुपए के हिसाब से दो किलो केले खरीदे। उसने यह कहते हुए कि पॉलीथीन नहीं है, केले हाथ में ही पकड़ा दिए।

 गोपालगढ़ के रहने वाले हैं आरोपी पिता-पुत्र

गोपालगढ़ के रहने वाले हैं आरोपी पिता-पुत्र

घर आने पर उन्हें हाथ में किसी तरल चीज महसूस हुई। इस पर मुकेश को कुछ शंका हुई तो उन्होंने अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। फुटेज देख उनके होश उड़ गए। सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ कि फल विक्रेता के बेटे ने वो केले तौलने से पहले तराजू में थूका था। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मुकेश तुरंत घर से बाहर निकले और ठेले वाले का पीछा किया। उससे आधार कार्ड देखा, जिसके आधार पर उनकी पहचान गोपालगढ़ के चाँद मोहम्मद व उसके पुत्र नासिर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Comments
English summary
Bharatpur Fruit seller first spit in the scales, then weighed bananas, case filed against father and son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X