राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सगाई तोड़कर वो किसी और की दुल्हन बनी तो बारात पर कर दी पत्थरों की बारिश, दूल्हे के भानजे की मौत

By राम प्रसाद मेहता
Google Oneindia News

Baran news, बारां। राजस्थान के बारां में एक शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद लौट रही बारात पर लडकी की दूसरी जगह शादी करने से नाराज लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हुए हैं।

<strong>Facebook पर शादीशुदा महिला से इश्क लड़ा रहा था युवक, दो बार मिलने गया, तीसरी बार में मर्डर</strong>Facebook पर शादीशुदा महिला से इश्क लड़ा रहा था युवक, दो बार मिलने गया, तीसरी बार में मर्डर

तोड़ दी थी पहली वाली सगाई

तोड़ दी थी पहली वाली सगाई

बता दें कि रात को बारां के सदर थाना क्षेत्र के छजावा गांव में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मलेन सम्पन्न होने के बाद टैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लौट रही बारात पर लड़की की दूसरी जगह शादी करने से नाराज तीन लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मंजू नामक लड़की की सगाई दूसरी जगह हो रखी थी, लेकिन उसके परिजनों ने पहले वाली सगाई तोड़कर दूसरी जगह शादी कर दी। बारां सदर थाना प्रभारी रूप सिंह मीणा ने बताया कि बराना गांव के पास बारात पर तीन लोगों ने पथराव किया, जिसमें दुल्हन के रिश्तेदार की मौत हो गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना का आंखों देखा हाल, चालक की जुबानी

घटना का आंखों देखा हाल, चालक की जुबानी

चालक व प्रत्यशदर्शी रिश्तेदार गोविंद ने बताया कि वह सुबह 8 बजे ही सम्मेलन में विदाई होने के बाद मऊ के लिए निकले ही थे। छजावा व बराना के बीच बाइक पर सवार तीन लोग उनका पीछा कर रहे थे। बाइक को उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे लगा दिया।

ईंट व पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद भी मैं लगातार समझ नहीं पा रहा था कि ये लोग कौन हैं। इसमें से अचानक बोनट पर बैठे दूसरे गोविंद के सिर पर वार करने से लगातार खून बहने के बाद बोनट पर बैठे एक जने ने ट्रैक्टर का ब्रेक लगाकर रोक दिया।


इसके बाद पीछे ट्रैक्टर में बैठी महिलाएं अचानक ट्रैक्टर के खाई में जाने के चिल्लाने लगी तो बाइक सवार मौके से भाग गए। इसके बाद चक्कर आने पर में बेहोश हो गया, जिसके बाद मुझे होश आया तो अपने आपको अस्पताल में पाया।

इनके खिलाफ मामला दर्ज

इनके खिलाफ मामला दर्ज

सीआई रामभरोसी मीणा ने बताया कि सोमवार को मांगरोल थानाक्षेत्र के मऊ निवासी हेमराज एरवाल के बेटे लोकेश का विवाह कवाई निवासी रामदयाल की बेटी मीना के साथ छजावा सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुआ था। इसके बाद मंगलवार को दूल्हा-दुल्हन के कार से आने के बाद ईंट-भट्टे के पास पीछा कर रहे ट्रैक्टर बारात आ रही थी। रास्ते में घटना हो गई। इसमें दूल्हे के भानजे गोविंद (18) पुत्र हजारीलाल निवासी भटेड़िया की मौत हुई है। सीआई मीणा के अनुसार बोहत निवासी प्रेमनारायण, तेजकरण व कैलाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments
English summary
Attack on Barat in Barna District one killed two injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X