रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Republic Day:छत्तीसगढ़ में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च,जमीन पर मुआवजे की कर रहे हैं मांग

किसान आंदोलन , छत्तीसगढ़ , नया रायपुर ,नवा रायपुर , ट्रैक्टर रैली , गणतंत्र दिवस , रिपब्लिक-डेKisan andolan , Farmer protest , nava raipur ,naya raipur , Republic day , Tractor raily , गणतंत्र दिवस, republic day

Google Oneindia News

रायपुर ,26 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर किसान में आंदोलन कर रहे किसानो ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। किसानों के ट्रैक्टर मार्च में133 ट्रैक्टरो में करीब 3000 किसानों ने हिस्सा लिया। किसान नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति की तरफ से बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान मंच के माध्यम से तिरंगा झण्डा फहराने के साथ ही मंच में स्कूली बच्चों की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी आयोजित की गई। किसान कल्याण समिति ने बताया कि नवा रायपुर में " ट्रैक्टर मार्च में " निकाले जाने की सूचना शासन प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी।

tractor march

नवा रायपुर (नया रायपुर ) किसान आन्दोलन को लगातार विभिन्न सामाजिक और किसान संगठनो का समर्थन मिल रहा है। भाजपा ने जहाँ किसान आंदोलन का नैतिक समर्थन किया है, वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़( जोगी कांग्रेस) ने किसानो के आंदोलन का लिखित में समर्थन किया है।यह भी जानना जरुरी है कि हाल ही में 20 जनवरी को किसानों और भूपेश सरकार के बीच बैठक तय की गई थी, लेकिन किसान आंदोलन का कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में नहीं पहुंचा था।

किसान आंदोलन समिति की ओर से यह बात स्पष्ट की गई कि वह सरकार के साथ जल्द से जल्द वार्ता करना चाहते है ,लेकिन उन्हें वार्ता के लिए आमंत्रण लिखित में दिया जाए। आंदोनकारी किसान राज्य सरकार के साथ हर संवाद लिखत में चाहते हैं। किसानों का कहना है कि पूर्व में भी छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों की तरफ से किसानों को वार्ता के लिए बुलाया जा चुका है,लेकिन मिलने जाने पर अपमान करते हुए उनसे आने का कारण पूछा जाता है,इसलिये अब किसान हर संवाद लिखित में चाहते है।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़: किसानों के बाद सीएम बघेल का मज़दूरो के लिए बड़ा ऐलान, मजदूरों की बेटियों को मिलेंगे 20 हजार रुपए

क्या हैं किसानों की मांगे।

गौरतलब है की दिल्ली में हुए किसान आंदोलन की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में भी 42 गांव के किसानों ने आंदोलन छेड़ दिया है। करीब 5000 किसान छत्तीसगढ़ सरकार से नया रायपुर के निर्माण के लिए किसानों से ली गई जमीन का बचे हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। राज्य गठन के बाद 27 गांव की जमीन लेकर नवा रायपुर (नया रायपुर) इलाका विकसित किया गया था। किसान चाहते हैं कि किसानों को जमीन पर चार गुना मुआवजा दिया जाए, हर प्रभावित परिवार को 1200 वर्ग फीट की विकसित जमीन देने के साथ किसान परिवारों के एक बेरोजगार वयस्क को रोजगार दिया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले भी एक बड़ा आंदोलन किया जा चुका है, जिसका समर्थन कांग्रेस ने किया था।अब किसान यह वादा याद दिला रहे हैं।

Comments
English summary
Republic Day: Farmers took out tractor march in Chhattisgarh, demanding compensation on the land
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X