पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Lumpy Skin Disease: पंजाब सरकार ने पशुओं को वैक्‍सीन लगवानी शुरू की, हजारों डोज मंगवाए

By Vijay Singh
Google Oneindia News

गुरदासपुर। पंजाब में दुधारू पशुओं में फैल रही 'लंपी स्किन डिजीज' ने पशुपालकों के होश उड़ा रखे हैं। यहां अब तक हजारों पशु इस त्‍वचा रोग से ग्रसित हो गए हैं। स्थिति की भयावहता को देखते हुए राज्‍य सरकार ने तत्‍काल जरूरी वैक्‍सीन बाहर से मंगवाई है। कल पहले दिन कई जिलों में हजारों पशुओं को इस वैक्‍सीन के डोज दिए गए। अकेले गुरदासपुर जिले में लंपी स्किन से बचाव के लिए 4700 गोट फॉक्स डोज मुहैया कराए गए।

Lumpy Skin Disease: Punjab govt started vaccination of animals, ordered thousands of doses

पशु पालन विभाग की ओर से बताया गया कि, गुरदासपुर जिले में पहले दिन 170 पशुओं को वैक्सीन लगी। यहां उपरोक्‍त बीमारी के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से जिले को 5 लाख रुपए की राशि जारी की गई थी। वहीं, अब बीमारी से बचाव को 4700 वैक्सीन मुहैया करवाई गई हैं। एक चिकित्‍सक ने बताया कि, 'लंपी स्किन डिजीज' को फैलने से रोकने के लिए जिले में 40 टीमों का गठन भी किया गया है। वहीं, डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग गुरदासपुर डॉ. शाम सिंह के मुताबिक, जिला गुरदासपुर में कुल 957 पशु बीमारी से ग्रस्त हुए थे। इनमें से 415 पशु पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और बाकी पशुओं का इलाज चल रहा है।

Lumpy Skin Disease: Punjab govt started vaccination of animals, ordered thousands of doses

गुरदासपुर के डीसी मोहम्मद इश्फाक ने कहा कि, बीमारी को कंट्रोल करने के लिए हमारे जिले को 4700 गोट फॉक्स डोज मिली हैं। उन्‍होंने कहा कि, पशु पालन विभाग की टीमों ने विभिन्न गांवों में जाकर वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है। पहले दिन 170 पशुओं को वैक्सीन लगाई गई है। डीसी बोले कि, आज यानी कि मंगलवार को 2 हजार के जानवरों को कवर किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि, बीमारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Lampi virus: अब लम्‍पी वायरस से मचा हड़कंप, गुजरात में 1000 पशुओं की मौतLampi virus: अब लम्‍पी वायरस से मचा हड़कंप, गुजरात में 1000 पशुओं की मौत

चिकित्‍सकों के अनुसार, 'लंपी स्किन डिजीज' वो बीमारी है, जिससे ग्रसित पशु को तेज बुखार आता है, उसकी चमड़ी पर निशान, टांगों में सूजन आ जाती है और वह चारा खाना बंद देता है। ऐसे में बहुत से पशु मारे जा चुके हैं। पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने पशु पालकों के लिए कहा हे कि, वे अपने पशु को बांधने वाली जगह पर 1% फारमलीन या सोडियम हाई पिकरोलाट की स्प्रे कराएं और पशु के बीमार हो जाने की सूरत में तुंरत नजदीकी पशु संस्था से संपर्क करें।

Comments
English summary
Lumpy Skin Disease: Punjab govt started vaccination of animals, ordered thousands of doses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X