पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केजरीवाल पंजाब में करा चुके अब तक आप के 112 उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किन दलबदलुओं को मिला टिकट?

Google Oneindia News

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) इस हफ्ते अपना सीएम कैंडिडेट घोषित कर सकती है। इससे पहले पार्टी अब तक विधायकी के 112 उम्मीदवारों (कैंडिडे्टस) का ऐलान कर चुकी है। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के निर्देशन में कई दलबदलुओं को भी टिकट दिया गया। बीते रोज पार्टी के 3 और कैंडिडे्टस का ऐलान किया किया। खास बात यह है कि तीनों ही दूसरी पार्टियों से आए नेता हैं।

 Aam Aadmi Party (AAP) Kejriwal has announced 112 candidates so far in Punjab, know which defectors got tickets?

केजरीवाल की पार्टी में 3 दलबदलुओं को टिकट
आप में जो 3 दलबदलु शामिल किए गए, उनमें फगवाड़ा से जोगिंदर सिंह मान, लुधियाना वेस्ट से गुरप्रीत गोगी और पटियाला शहरी से पूर्व मेयर अजीतपाल कोहली को कैंडिडे्टस बनाया गया। इनमें से जोगिंदर सिंह मान पंजाब के वो नेता हैं जो मंत्री और 3 बार विधायक रह चुके हैं। मान पंजाब एग्रो के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। (उनके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें:- कांग्रेस को झटका, कैबिनेट मंत्री रहे जोगिन्द्र मान का इस्तीफा)

 Aam Aadmi Party (AAP) Kejriwal has announced 112 candidates so far in Punjab, know which defectors got tickets?

आप ने अजीतपाल कोहली को भी टिकट दिया है, पटियाला शहरी से उम्मीदवार पूर्व मेयर अजीतपाल कोहली शिअद में थे। वहीं, गुरप्रीत गोगी लुधियाना में कांग्रेस के प्रमुख रह चुके हैं और अब वह लुधियाना वेस्ट से पंजाब सरकार में मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आप के एक पदाधिकारी ने कहा कि, पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए हमारी पार्टी अब तक 112 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने कल ही पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की। जिसमें आप की ओर से 3 और नामों का ऐलान किया गया।

 Aam Aadmi Party (AAP) Kejriwal has announced 112 candidates so far in Punjab, know which defectors got tickets?

इधर, भाजपा भी आज लगा सकती है मुहर
आप के अलावा चुनावी तैयारी में जुटी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) भी अपने कैंडिडेट्स पर आज मुहर लगा सकती है। बताया जा रहा है​ कि, पंजाब भाजपा प्रमुख अश्वनी शर्मा और चुनाव प्रभारी गजेन्द्र सिंह शेखावत लिस्ट लेकर आज दिल्ली के लिए निकले हैं। यह दिलचस्प बात है कि, पंजाब ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस भाजपा से पहले अपने ज्यादातर उम्मीदवारों को घोषित कर चुकी है। कांग्रेस द्वारा शनिवार को 117 में से 86 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए थे। जिससे, भाजपा पर दवाब बढ़ गया है। और इसीलिए, भाजपा भी अपने जल्द म्मीदवारों का ऐलान करना चाहती है।

यूपी में अखिलेश पर भड़के चंद्रशेखर, कहा- उन्हें गठबंधन में दलित नेताओं की जरूरत नहीं, मुझे अपमानित किया गया, जवाब दूंगायूपी में अखिलेश पर भड़के चंद्रशेखर, कहा- उन्हें गठबंधन में दलित नेताओं की जरूरत नहीं, मुझे अपमानित किया गया, जवाब दूंगा

सियासत के जानकारों का कहना है कि, भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) आज यानी सोमवार को अपने 90% कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर सकती है। यह पार्टी पंजाब में विपक्ष में है और इस बार कैप्टन अमरिंदर की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है।

Comments
English summary
Aam Aadmi Party (AAP) Kejriwal has announced 112 candidates so far in Punjab, know which defectors got tickets?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X