पुणे न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: आज से 1 से 7वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए खुल गए स्कूल, शिक्षक गुलदस्तों से कर रहे स्वागत

Google Oneindia News

पुणे। कोरोनावायरस के संक्रमण से भारत में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्‍ट्र राज्‍य में नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी कुछ जगहों पर पैर पसार चुका है। हालांकि, कोरोना के पुराने वैरिएंट से राज्‍य उबर चुका है और सरकार पाबंदियां घटाते जा रही है। आज सरकार ने कक्षा 1 से कक्षा 7वीं तक के बच्‍चों के लिए स्‍कूल खुलवा दिए हैं। पुणे में कक्षा 1 से कक्षा 7वीं तक के बच्चे स्‍कूल जाते देखे गए। स्‍कूल पहुंचने पर बच्‍चों का शिक्षकों ने गुलदस्‍तों से स्‍वागत किया। बच्‍चे मुंह पर मास्‍क लगाए नजर आए।

pune mumbai maharashtra: Schools Reopen After 20 Months, Resume Classes from Today

बच्‍चों के स्‍कूल में एंट्री करते वक्‍त उन पर सैनिटाइजर का भी इस्‍तेमाल किया जा रहा है। द्यांगंगा इंग्लिश मीडियम स्‍कूल के बाहर तो बच्‍चों का टैडीबीयर जैसे दिख रहे शख्‍स ने वेलकम किया। स्‍कूल के एक कर्मचारी ने बताया कि, बच्‍चों का टेंपरेचर जांच कर ही स्‍कूल में प्रवेश करने दिया जा रहा है। न्‍यूज एजेंसी ने बच्‍चों के स्‍कूल जाते की तस्‍वीरें शेयर की हैं।

दिल्ली के सभी स्कूल खुले: केजरीवाल सरकार ने कहा- 1 बार में 50% की अनुमति, ये गाइडलाइन फॉलो करनी होंगीदिल्ली के सभी स्कूल खुले: केजरीवाल सरकार ने कहा- 1 बार में 50% की अनुमति, ये गाइडलाइन फॉलो करनी होंगी

स्‍कूल के बाहर कई अभिभावकों ने कहा, ''हमारे बच्‍चों के लिए आज से फिर स्कूल खुल गए हैं। हमें इसकी खुशी होने के साथ-साथ चिंता भी हो रही है। चूंकि, वैक्‍सीन अभी 12वीं साल से उूपर के लोगों को दी जा रही है। भारत में तो 18 साल से उूपर वाले लोग ही डोज ले रहे हैं।'

आज से 5वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए खुले स्कूल, क्या अहमदाबाद में लागू होगा ऑड-ईवन नियम?आज से 5वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए खुले स्कूल, क्या अहमदाबाद में लागू होगा ऑड-ईवन नियम?

pune mumbai maharashtra: Schools Reopen After 20 Months, Resume Classes from Today

कुछ स्कूल संचालक बोले- क्रिसमस के बाद खोलेंगे
हालांकि, महाराष्ट्र में अभी सभी स्कूल नहीं खुले। कुछ निजी स्कूलों के संचालकों ने महामारी के बीच सतर्क रुख अपनाते हुए स्कूलों को क्रिसमस की छुट्टियों के बाद खोलने का फैसला किया है। वहीं, कुछ ने देर से सूचना का हवाला देते हुए बच्चों को अभी स्कूल खुलने के बारे में बताया है।

पंजाब में कक्षा 10वीं तक के सभी छात्रों के लिए पंजाबी अनिवार्य विषय, उल्लंघन पर 2 लाख रु. जुर्माना लगेगापंजाब में कक्षा 10वीं तक के सभी छात्रों के लिए पंजाबी अनिवार्य विषय, उल्लंघन पर 2 लाख रु. जुर्माना लगेगा

pune mumbai maharashtra: Schools Reopen After 20 Months, Resume Classes from Today

राजधानी मुंबई में विभिन्न स्कूलों ने बच्चों का कक्षाओं में स्वागत करने के लिए सजावट की है, ये स्कूल मार्च 2020 से कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते बंद थे। कल काफी शिक्षण संस्थानों ने परिसर की साफ-सफाई का काम पूरा किया और शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने टीकाकरण कर फिर से खोलने की तैयारी की। आज स्कूल खुल रहे हैं।

Comments
English summary
pune mumbai maharashtra: Schools Reopen After 20 Months, Resume Classes from Today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X