प्रतापगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाइक सवार इनामी शातिर ने छुड़ाए पसीने, प्रतापगढ़ में 14 किलोमीटर चला चोर-पुलिस का खेल

Google Oneindia News

Uttar pradesh News, प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ से कोहराम मच गया। करीब 14 किलोमीटर तक दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। न पुलिस की स्वाट टीम ने पीछा छोड़ा, न वह बदमाश ही टक्कर लेने से मुकरा। अंतत: बदमाश की गोली एक सिपाही के कंधे के नीचे लगी। जिसे उसके बाकी साथियों ने संभाला। वहीं, बदमाश को भी साथियों ने घुटनों के बदल गिरा दिया।

In pratapgarh, Police encounter with prize crook, shootout on the highway

मामला जिले के रानीगंज कोतवाली इलाके का है। यहां पुलिस की स्वाट टीम और 25 हजार के इनामिया अपराधी नावेद के बीच मुठभेड़ हुई। नावेद इस इलाके में डोजियर बनाने गए सिपाही राजकुमार की हत्या में मुख्य आरोपी का सहयोगी था। नावेद पर टाइनी शाखा बैंक लूट जैसे आधा दर्जन केस दर्ज थे। वह सालों से वांछित चल रहा था।

In pratapgarh, Police encounter with prize crook, shootout on the highway

ऐसे हुई मुठभेड़
स्वाट टीम प्रभारी सियाराम वर्मा अपनी टीम के साथ प्रयागराज-अयोध्या हाइवे के भुपियामऊ चौराहे पर गस्त पर थे। इसी समय सर्विलांस टीम से उन्हें सूचना मिली कि बाइक सवारों पर कड़े से नजर रखें। स्वाट टीम को वहीं एक बाइक तेजी से गुजरती दिखी। टीम ने उसका पीछा किया तो बाइक सवार ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। साथ ही मन्धाता कोतवाली पुलिस को भी भाग रहे बदमाश के बारे में बताकर आगे से घेराबंदी करने को कहा। जिस पर उक्त हाइवे के विश्वनाथगंज में मन्धाता पुलिस ने भी काम्बिंग की। आगे-पीछे पुलिस देख वह बाइक हाइवे छोड़ शनिदेव मन्दिर की तरफ घूम गई। बीच-बीच में दोनों तरफ से फायरिंग होती रही।

In pratapgarh, Police encounter with prize crook, shootout on the highway

घेराबंदी देख जंगल की ओर भागा बदमाश
वहीं, शनिदेव मन्दिर के पास बकुलाही नदी पुल के दूसरी तरफ शनिदेव चौकी की पुलिस भी घेराबंदी कर चुकी थी। कोई रास्ता न दिखने पर शातिर नावेद ने बाइक सड़क पर छोड़ दी। वह जंगल की ओर भागा। जहां स्वाट टीम प्रभारी ने उसे ललकारा। इतने में नावेद की पिस्टल से निकली एक गोली सिपाही महेंद्र सिंह के बाएं बाजू में जा धंसी। फिर स्वाट टीम ने लक्ष्य बनाकर फायर किया तो गोली नावेद के बाएं पैर में पीछे की ओर जा धंसी। जिसके बाद नावेद काबू में आ सका।

सिपाही के साथ ही बदमाश को इलाहाबाद रैफर किया
नावेद घायल था, वहीं सिपाही महेंद्र भी घायल था। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के दाखिल कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि नावेद पर 25 हजार का इनाम रखा हुआ था। उसके बारे में सूचना उच्चाधिकारियों को अलग से दी गई।

'नसीरुद्दीन शाह को मुंबई हमले से डर नहीं लगा, कोई जीभ काटे तो 5 लाख दूंगा', वीडियो वायरल'नसीरुद्दीन शाह को मुंबई हमले से डर नहीं लगा, कोई जीभ काटे तो 5 लाख दूंगा', वीडियो वायरल

English summary
In pratapgarh, Police encounter with prize crook, shootout on the highway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X