पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार की स्टेट टॉपर शाल‍िनी बनना चाहती है 'डॉक्टर बिटिया'

Google Oneindia News

topper-bihar
वैशाली। कहते हैं हुनर, असुव‍िधाओं का मोहताज़ नहीं होता। मेहनत और लगन से कारवां बढ़ता जाता है और मंजिल कदम चूम लेती है। वैशाली के कीरतपुर राजाराम की मेधावी बिटिया शालिनी ने दसवीं की परीक्षा में स्टेट टापर बन कर जिला व राज्य को गौरवान्वित किया है।

शालिनी ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा सिर्फ महानगरों या बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी निवास करता है। शालिनी के स्टेट टापर बनने से न सिर्फ परिवार बल्कि गांव एवं पूरे इलाके के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। छह भाई-बहनों में मेधावी शालिनी डाक्टर बन कर समाज की सेवा करना चाहती है। भगवानपुर प्रखंड के कीरतपुर राजाराम निवासी अमित कुमार उर्फ बच्चा बाबू व संगीता राय की लाडली शालिनी ने मैट्रिक परीक्षा में टापर बनकर वैशाली में इतिहास ही रच दिया है।

यह भी पढ़ें- हो सकती है झड़प

पहली बार वैशाली को यह गौरव प्राप्त हुआ है। शालिनी भोला राय नवीन जी उच्च विद्यालय की छात्रा है। लोकतंत्र की भूमि वैशाली के छात्र-छात्राएं हर वर्ष दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में परचम लहराते रहे हैं। यहां के दर्जनों छात्र टाप टेन में अपना स्थान रखते रहे हैं। इस बार बारहवीं की परीक्षा में हाजीपुर की बिटिया शिवानी सुवंश ने टाप टेन में जगह बनाते हुए सातवां स्थान प्राप्त की थी।

अब मैट्रिक की परीक्षा में वैशाली की बिटिया शालिनी ने स्टेट टापर बनकर खुशी को दुगना कर दिया है। उसकी कामयाबी पर न केवल शालिनी के माता-पिता बल्कि उच्च विद्यालय परिवार और पूरे जिलावासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। शालिनी के पिता अमित कुमार उर्फ बच्चा बाबू भगवानपुर प्रखंड के कीरतपुर राजाराम स्थित विशुन राय महाविद्यालय के सचिव हैं। मां संगीता राय उसी महाविद्यालय में व्याख्याता हैं।

शालिनी की प्रारंभिक शिक्षा महुआ स्थित संत जान्स एकेडमी से हुयी है। वह बचपन से ही मेधावी रही है। अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता व पितामह राजदेव राय को देती है। अपनी कामयाबी से खुश शालिनी बताती है कि वह डाक्टर बनकर मानवता की सेवा करना चाहती है। शालिनी माता-पिता की दूसरी संतान है। वह छह भाई-बहन है। बड़ी बहन अदिति ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती है।

उसका सपना है कि वह स्वास्थ्य जगत में देश के लिए कुछ बेहतर करना चाहती है, जिससे देश की बाकी लड़कियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले व अभ‍िभावकों के बीच भी सकारात्मक संदेश जाए।

Comments
English summary
Patna Girl Shalini wants to become a doctor after state win performance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X