पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

...तो ऐसे नीतीश बन सकते हैं बिहार के सीएम

Google Oneindia News

पटना। बिहार में मचे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को विधायक दल के नेता के बर्खास्त कर दिया गया है। नीतीश कुमार एक बार फिर से विधायक दल के नेता चुनें गए हैं। नीतीश के चुनाव और मांझी की बर्खास्तगी के साथ साफ हो गया है कि नीतीश एक बार फिर से बिहार की सत्ता की कुर्सी संभाल सकते हैं।

nitish kumar

नीतीश अब बिहार में अपनी सरकार बनाए जाने की मांग की है। नीतीश से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मांझी के खिलाफ शिकायतें आ रही थी। उन्होंने कहा कि मांझी ने बागियों को बढ़ावा दिया। मांझी पर आरोप लगाने के साथ ही नीतीश के दोबारा मुख्यमंत्री बपनने का विकल्प खुल गया है। नीतीश के समर्थन में 21 विधायक है।

ऐसे सीएम बनेंगे नीतीश

नीतीश के पास लालू प्रसाद और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का समर्थन है। लालू ने साफ़ किया कि राजद जदयू के फ़ैसले के साथ होगा। जेडीयू के 115 विधायकों में से 104 विधायकों ने नीतीश के प्रति अपना समर्थन दिया है। ऐसे में बिहार में सरकार में बनें रहने के लिए 243 बिहार विधानसभा सीटों में से नीतीश के पास 145 विधायकों का समर्थन हासिल है। जेडीयू के 115 विधायकों के अलावा कांग्रेस के 5 और राजद के 24 विधायकों का समर्थन हासिल है। इसके अलावा एक सीपीएम और 1 सीपीआई विधायकों का साथ भी नीतीश के साथ है। ऐसे में वो आसानी से सत्ता की कुर्सी पर काबिल हो सकते हैं।

माइंडगेम खेल रही है भाजपा

बिहार में सीटों का समीकरण बिल्कुल साफ है। नीतीश के सीएम बनने का रास्ता भी बिल्कुल साफ है।भाजपा खेल रही है भाजपा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन उसने सभी विकल्प खुला रखने की बात कही है। अगर बात सरकार बचाने की आई तो भाजपा मांझी का साथ दे सकती है। हलांकि भाजपा चाहती है कि विधानसभा भंग हो जाए। भाजपा फिलहाल वो मांझी को नैतिक समर्थन दे रही है।

कम नहीं है नीतीश की चुनौतियां

  • नीतीश कुमार अगर सीएम बनते हैं तो उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना होगा। मांझी द्वारा की गई घोषणाओं को खारिज करना बड़ी चुनौती होगी।
  • भाजपा बड़ा रोड़ा खड़ा कर सकती है। भाजपा चाहेगी कि नीतीश गिनती में उलझी रहे और काम पर इसका असर पड़े।
  • नीतीश को चुनाव से 6 महीने के भीतर सुशासन को वापस ला पाना मुश्किल भरा होगा।
  • दलित मुख्यमंत्री को हटाए जाने से बिहार के दलित वर्ग जेडीयू के खिलाफ हो जाएंगे। ऐसे में नीतीश के सामने चुनौती बड़ी खड़ी हो सकती है।
English summary
laying his last card before resigning, Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi recommended the dissolution of state assembly in the Cabinet meeting. Two thirds of the ministers opposed Manjhi's proposal. Here is the reason by which Nitish Kumar become the CM of Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X