पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार में पटरी से उतरी राजधानी एक्सप्रेस, 4 की मौत, नक्सली हमले की आशंका

Google Oneindia News

rajdhani express
नयी दिल्ली। बिहार के पटना के पास छपरा में राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए। ट्रेन पटरी से उलट गई। हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। रेलवे ने इस हमले के लिए नक्सली हमले की आशंका जताई है। हालांकि, छपरा के एसपी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।

अधिकारियों ने बताया क‍ि नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस (12236) छपरा-गोल्‍डनगंज स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई। इंजन के अलावा ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतरने की खबर है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 7 बोगियां ही दुर्घटना का शिकार हुई हैं। जो बोगियां पटरी से उतरी हैं उनमें बी-1 से लेकर बी-7 तक शामिल हैं। इसके अलावा इंजन और पैंट्री कार भी पटरी से उतर गए।

रेलवे के मुताबिक हमले के लिए माओवादी जिम्मेदार है। रेलवे अदिकारी के मुताबिक नक्सलियों ने इलाके में बंद का एलान किया था। इससे पहले एक मालगाड़ी भी पटरी से उतरी है। ऐसे में माओवादी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।' उन्‍होंने यह भी कहा कि दुर्घटनास्‍थल के पास गड्ढा दिखाई दिया है जो संभवत: धमाके की वजह से बना होगा। उधर, रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने भी नक्‍सलियों का हाथ होने से इनकार नहीं किया है।हादसे के बाद छपरा के एसपी ने माओवादियों का हाथ होने की आशंका को खारिज कर दिया। उनके मुताबिक ये हादसा ट्रेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है। वहीं डीएम ने जांच के बात कही है। हादसे के बाद रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है।

उन्होंने इस ट्रेन हादसे की जांच की बात कही है। घटना के बाद रेल मंत्रात्रालय ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए, गंभीर तौर पर घायल लोगों को 1-1 लाख रुपए और मामूली तौर पर घायल लोगों को 20-20 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। वहीं हेल्पलाइन नबंर बी जारी किया गया है। रेलवे ने हादसे की जानकारी के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 06279-6510, 06224- 2226778 जारी किए हैं।

Comments
English summary
Twelve coaches of New Delhi-Dibrugarh Rajdhani Express (12236) derailed near Golden Ganj station in Bihar early Wednesday. At least four passengers were killed and eight injured in the incident.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X