पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

"अग्नि परीक्षा" का नाम सुनते ही बाकी के टॉपर हुए अंडरग्राउंड

By मुकुंद सिंह
Google Oneindia News

पटना (मुकुंद सिंह)। बिहार बोर्ड में इंटर की परीक्षा में आर्ट्स की टॉपर रूबी और साइंस के सौरभ श्रेष्ठ के रिजल्ट पर बोर्ड ने रोक लगा दी है। साथ ही समिति ने 3 जून को इनका रिव्यू एग्जाम कराने का भी आदेश दिया है। खास बात यह है कि इस आदेश के आते ही इन दोनों टॉपर्स के अलावा बाकी विषयों के टॉपर भी अंडरग्राउंड हो गये हैं।

Bihar toppers goes underground after order of re-checking

जब बोर्ड इम्तेहान का रिजल्ट आया था, तब टॉपर खुशी-खुशी मीडिया में इंटरव्यू दे रहे थे, लेकिन अब मीडिया के सामने आने से कतरा रहे हैं। टॉपर्स का ही नहीं परिजनों का भी यही हाल है। परीक्षा में टॉप आने के बाद जहां टॉपर्स के परिजन द्वारा अपने बच्चों की उपलब्धियां और बराई करने में थक नहीं रहे थे। वे भी अब बोलने से कतरा रहे हैं।

आपको बताते चलें कि बिहार बोर्ड के रिजल्ट को विवादों में गिरते देख जब हमने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के टॉपर हुए छात्रों से बात करना चाहा तो कई टॉपर के मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिले तो कई ने जो बात कही वह चौंकाने वाली थी।

कॉमर्स की टॉपर नंदनी भी कतरा रही बात करने से

इंटरमीडिएट कॉमर्स में स्टेट टॉपर करने वाली नंदनी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उनके परिजन नंदनी से बात कराने में कतराने लगे और तरह-तरह की बहाने बनाने लगे। तो दूसरी तरफ कॉमर्स के थर्ड टॉपर शिखा से बात करने की कोशिश की गई तो उनके परिजनों ने एक ही बहाना बनाते हुए कहा कि हम लोग अभी बाहर हैं। बिहार में टॉपर के छात्रों के साथ-साथ उनके परिजनों के द्वारा इस तरह का बात किया जाना यह साबित करता है कि रिजल्ट के विवादों में आते ही टॉपर धीरे-धीरे भूमिगत हो रहे हैं।

Bihar toppers goes underground after order of re-checking

कई अधिकारियों के टेबल से गुजरी है टॉपर्स की कॉपी, फिर कैसे हुई गलती

इस मामले के सामने आते ही शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने बिहार बोर्ड के चेयरमैन को टॉपर्स की कॉपी मंगवाकर बड़ी आसानी से कहा की टॉपर्स कॉपी की जांच स्पेशल टीम के द्वारा एक हफ्ते के भीतर करा ली जाएगी। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि बोर्ड में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं की कॉपी की जांच कई लेवल पर होती है, जिसके बाद ही मेरिट लिस्ट बनती है। तो फिर इन लोगों से इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई।

कुछ बातें जो पढ़कर मुस्कुराएंगे आप

  • आर्ट्स से टॉपर रूबी राय, दसवीं में बहुत कमजोर छात्रा रही थी। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में वो सेकेंड डिवीजन पास हुई थी।
  • रूबी का नाम टॉपर लिस्ट में देख स्वयं प्रिंसिपल भी हैरान रह गये। बोले मैं मान ही नहीं सकता कि रूबी टॉप कर सकती है।
  • साइंस के टॉपर सौरव की तो उसके पड़ोसियों का दावा है कि सौरभ पिछले साल सीबीएसई से 12वीं की परीक्षा फेल हो गया था।
  • महज टॉप करने के लिए सौरव ने विशुन देव राय कॉलेज से इंटर की परीक्षा दी और अब टॉप करके दिखा दिया। इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
  • रूबी कुमारी को अपने विषय तक की जानकारी नहीं है। वो पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस और होम साइंस को खाना विज्ञान कहती हैं।
Comments
English summary
Bihar Intermediate toppers went underground after order of re-checking. Not only Ruby and Saurav, but the toppers of other subjects are also not talking to anybody.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X