पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः पिछले 24 घंटे में 5871 कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के पार

Google Oneindia News

पटना। बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले कम होते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जो प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ा रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में यानी कि बीते गुरुवार को 98 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4241 हो गई है। वहीं गुरुवार को 1 लाख 40 हजार 070 लोगों की जांच की गई। इस दौरान 5 हजार 871 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 76 हजार 045 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 6 लाख 17 हजार 397 हो गई है। प्रदेश में रिकवरी रेट 91.32% हो गई है।

bihar corona update 5871 new case of covid 19

बता दें कि 20 मई को 98 लाेगाें की जान चली गई है, 19 मई 104 और 18 मई 111 लाेगाें की मौत हुई थी। 17 मई 96 लोगों की जान गई और 16 मई 89 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ दिए। 15 मई को 73 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 मई 77 लोगों की मौत हुई। 13 मई को 90 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई।

वहीं 12 मई को 74 और 11 मई 72 लोगों की जान गई। 10 मई 75 लोगों की मौत हुई तो 9 मई को 67 लोगों की मौत हुई। 8 मई को भी 76 लोगों की जान गई है। इसी तरह 7 मई को 62 और 6 मई को 90 लोगों की जान चली गई। 5 मई को 61 और 4 मई 105 लोगों की मौत हुई। 3 मई को 28 और 2 मई 151 जबकि एक मई को 82 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।

पिछले 24 घंटे में अररिया में 169, अरवल में 61, औरंगाबाद में 89, बांका में 132, बेगूसराय में 249, भागलपुर में 137, भोजपुर में 45, बक्सर में 48, दरभंगा में 145, पूर्वी चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, जमुई में 55, जहानाबाद में 23, कैमूर में 9, कटिहार में 135, खगड़िया में 54, किशनगंज में 120, लखीसराय में 60 कोरोना संक्रमित मिले।

पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना वायरस के 2.59 लाख नए मरीज, 4209 लोगों की मौतपिछले 24 घंटों में मिले कोरोना वायरस के 2.59 लाख नए मरीज, 4209 लोगों की मौत

इसके अलावा मधेपुरा में 104, मधुबनी में 139, मुंगेर में 184, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217, नवादा में 40, पटना में 1281, पूर्णिया में 182, रोहतास में 45, सहरसा में 107, समस्तीपुर में 258, सारण में 125, शेखपुरा में 14, शिवहर में 128, सीतामढ़ी में 74, सीवान में 91, सुपौल में 191, वैशाली में 103 व पश्चिमी चंपारण में 95 कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा बिहार के अलग अलग जिलों में सोमवार को 24 घंटे में बाहर से आए 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन और आइसोलेशन में रखा गया है।

Comments
English summary
bihar corona update 5871 new case of covid 19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X