पानीपत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेरिका में नौकरी दिलाने के बहाने कबूतरबाजों ने बनाया जमींदार को शिकार, भेजा रूस, 2‌2 लाख हड़पे

Google Oneindia News

पानीपत। हरियाणा में गांव कुराना के जमींदार जितेंद्र कुमार दो कबूतरबाजों से लुट गए। उनसे 2‌2 लाख रुपए हड़प लिए गए। इतनी बड़ी रकम गंवाने के बाद जितेंद्र कुमार ने पुलिस की शरण ली। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि, उसे ठगों ने अमेरिका में जोरदार नौकरी लगवाने के सपने दिखाए। इसके लिए 52 लाख रुपए में बात बनी, जिसके अनुसार ठगों ने 22 लाख रुपए पहले ही ले लिए। और फिर, अमेरिका के नाम पर कभी दुबई तो कभी रूस भेज दिया। मगर, वो नौकरी नहीं मिली।

On the pretext of providing job in America, 2 thug grabbed Rs 22 lakhs

जितेंद्र कुमार का कहना है कि, मुझे तुर्की भी भेज दिया था। शिकायत में उसने पूरी कहानी बताई़ है। उसने कहा कि, 'कुछ महीने पहले मेरी मुलाकात सुमित निवासी अमीन जिला कुरुक्षेत्र और बलजीत पावा निवासी शांति नगर मॉडल टाउन-पानीपत से हुई थी। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका में नौकरी दिलवाते हैं, आपको भी दिलवा देंगे। मैं अमेरिका में नौकरी चाहता था, तो हां कर दी। उन्‍होंने मुझे 52 लाख रुपए में अमेरिका पहुंचाकर वहां नौकरी लगवाने का वादा किया। जिसके बाद 28 मई को वे दोनों मेरे घर आए।'

जितेंद्र ने कहा, ''मैंने रिश्तेदार की मौजूदगी में उधार लिए 22 लाख रुपए उन दोनों को दे दिए। उसी दिन दोनों ने मुझे रूस का वीजा दिया और कहा कि 30 मई को दिल्ली से फ्लाइट है। मैं 30 मई को दिल्ली एयरपोर्ट जा पहुंचा..और 31 मई को विमान में बैठ गया। रूस पहुंचने के बाद दो व्यक्ति वहां मिले और वे मुझे होटल ले गए। वहां पर उन्हें करीब साढ़े 3 महीने रखा। फिर वहां 10 सितंबर को तुर्की भेज दिया। उसके बाद मुझे 13 सितंबर को दुबई भेज दिया गया। जहां वहां 40 दिन रुकना पड़ा। मैंने इन लोगों से कहा कि, मुझे अमेरिका में नौकरी दिलवानी थी, वो तो मिली नहीं।'
इस पर उन लोगों ने मुझे फोन करके कहा- ''जितेंद्र वापस दिल्ली आ जाओ...आपका अमेरिका का सीधा वीजा लगवा दिया है।',

जानिए, कौन हैं अपर्णा यादव, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से है खास रिश्ताजानिए, कौन हैं अपर्णा यादव, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से है खास रिश्ता

बकौल जितेंद्र, ''मैं बीते 20 अक्टूबर को दिल्ली एयरपोर्ट आ गया। यहां आने के बाद मैं फिर दोनों से मिला। तो उन्‍होंने कहा कि..आप घर चले जाओ...आपकी फ्लाइट 1 एक हफ्ते बाद है... जो अमेरिका जाएगी। उसके बाद इसी दोनों मुझसे चक्‍कर कटवाने लगे। उन्‍होंने तरह-तरह के बहाने बनाने शुरू कर दिए। मैं जब 7 जनवरी को रुपए मांगने गया, तो उन्‍होंने रुपए देने से मना कर दिया। मुझे उन्‍होंने जान से मारने की धमकी दी, कहा- 'चले जाओ यहां से।'

Comments
English summary
On the pretext of providing job in America, 2 men grabbed Rs 22 lakhs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X