क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कार एक्सीडेंट में एक की जान लेने वाले अमेरिकी डिप्लोमैट ने छोड़ा पाकिस्तान

पिछले दिनों पाकिस्ता न में अपनी कार से एक्सीमडेंट करने वाले और एक 22 वर्ष के व्यिक्ति की जान लेने वाले अमेरिकी डिप्लोमैट को पाकिस्ताीन से जाने की मंजूरी दे दी गई है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से सोमवार को इस बारे में जानकारी दी गई है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। पिछले दिनों पाकिस्ता न में अपनी कार से एक्सीमडेंट करने वाले और एक 22 वर्ष के व्यिक्ति की जान लेने वाले अमेरिकी डिप्लोमैट को पाकिस्तान से जाने की मंजूरी दे दी गई है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से सोमवार को इस बारे में जानकारी दी गई है। अभी तक इस इस डिप्लोमैट के पाकिस्तान से बाहर जाने पर बैन लगा दिया गया था। पिछले दिनों हुए इस कार एक्सीडेंट के बाद से पाकिस्तान में काफी गुस्सा था और जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे थे।

us-diplomat-pakistan

डिप्लोमैट को लेने आया एयरक्राफ्ट लौटा खाली

अमेरिकी विदेशी विभाग की ओर से न्यू्ज एजेंसी रायटर्स को इस बारे में ई-मेल करके जानकारी दी गई है। विदेशी विभाग की ओर से कहा गया है, 'हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि डिप्लोमैट जो एक कार एक्सीडेंट में शामिल थे, वह पाकिस्तान छोड़ चुके हैं।' हालांकि विदेश विभाग की ओर से इस डिप्लोजमैट की पहचान जाहिर नहीं की गई है और न ही कोई और ज्याकदा जानकारी दी गई है। पाक अखबार की ओर से हालांकि बताया गया है कि यह राजनयिक अमेरिकी मिलिट्री से जुड़ा था। रविवार को पाक ने इस डिप्लोमैट के बाहर जाने पर रोक लगा दी थी।

इस डिप्लोममैट को लेने अमेरिकी एयरक्राफ्ट तक पाकिस्तापन भेजा गया था लेकिन उसे खाली ही वापस लौटना पड़ा। शुक्रवार को इस्लानमाबाद के कोर्ट ने फैसला दिया था कि अमेरिकी डिप्लोीमैट को मिली इम्यूसनिटी इस केस में लागू नहीं होगी। सात मई को इस डिप्लोकमैट की कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्क़र मारी थी। इसमें 22 वर्ष के युवक की मौत हो गई थी।

Comments
English summary
US diplomat involved in fatal car accident leaves Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X