क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए इमरान खान से पहले पाकिस्‍तान के सभी 21 प्रधानमंत्रियों के बारे में

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। क्रिकेटर टर्न राजनेता इमरान खान अब पाकिस्‍तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर अपने देश की कप्‍तान करेंगे। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान ने 1996 में पार्टी शुरू की और अब वर्ष बाद इमरान की एक ख्‍वाहिश पूरी हुई है। पाकिस्‍तान जिस दुनिया में राजनीतिक अस्थिरता वाला देश माना जाता है, वहां पर इमरान से पहले 21 प्रधानमंत्री हो चुके हैं। जहां नवाज शरीफ ने तीन बार देश पर शासन किया तो बेनजीर भुट्टो के तौर पर देश को पहली महिला पीएम भी मिली।

pakistan-pm-imran.jpg

क्‍या इमरान बनाएंगे एक और रिकॉर्ड

अब इसे पाकिस्‍तान की राजनीति का दुर्भाग्‍य कहें या नियति कि 70 वर्ष की आजादी के बावजूद आज तक इस देश में जो भी पीएम चुना गया वह कभी भी पांच वर्ष तक शासन नहीं कर पाया। नवाज शरीफ से थोड़ी उम्‍मीदें थीं लेकिन पिछले वर्ष भ्रष्‍टाचार के आरोपों के बाद उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया। आखिर ऐसी क्‍या वजह रही कि यहां पर हर पीएम को पांच वर्ष से पहले ही अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ गया है। इमरान पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जो पीएम बनें हैं। अब जबकि उन्‍होंने एक उम्‍मीद के साथ देश की बागडोर अपने हाथ में ली है तो लोगों को भी आशा होगी कि इमरान पाकिस्‍तान के पहले ऐसे पीएम भी बन सकें जो अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करके एक नया रिकॉर्ड बनाए। एक नजर डालिए पाकिस्‍तान में अब तक कौन से 21 प्रधानमंत्री रहे हैं।

  1. लियाकत अली खान- 14 अगस्‍त 1947 को लियाकत अली खान पाक पीएम बने और 16 अक्‍टूबर 1951 तक देश के पीएम रहे। लियाकत की हत्‍या कर दी गई थी।
  2. सर ख्‍वाजा नाजीमुद्दीन-ख्‍वाजा नाजीमुद्दीन 17 अक्‍टूबर 1951 को पीएम बने और 17 अप्रैल 1953 तक पीएम रहे।
  3. मोहम्‍मद अली बोगरा-बोगारा 17 अप्रेल 1953 को पाकिस्‍तान के पीएम बने और 12 अगस्‍त 1955 तक इस पद पर रहे।
  4. चौधरी मोहम्‍मद अली-12 अगस्‍त 1955 को पीएम बने और 12 सितंबर 1956 तक देश के पीएम रहे।
  5. हुसैन शहीद सुहरावर्दी-12 सिंतबंर 1956 से 16 अक्‍टूबर 1957 तक।
  6. इब्राहीम इस्‍माइल चुंदीरगर-17 अक्‍टूबर 1957 से 16 दिसंबर 1957 तक पाक के पीएम रहे।
  7. सर फिरोज खान नून-16 दिसंबर 1957 से सात अक्‍टूबर 1958 तक।
  8. नुरुल अमीन- सात दिसंबर 1971 से 20 दिसंबर 1971 तक पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री रहे।
  9. जुलिफ्फकार अली भुट्टो- भुट्टो ने 14 अगस्‍त 1973 को पाक की कमान संभाली थी और पांच जुलाई 1977 तक पीएम रहे।
  10. मोहम्‍मद खान जुनेजो-जुनेजो 24 मार्च 1985 को पाक पीएम बने थे और वह 29 मई 191988 तक इस पद पर रहे।
  11. बेनजीर भुट्टो- दो दिसंबर 1988 को बेनजीर पाक की पहली महिला पीएम बनीं और वह छह अगस्‍त 1990 तक पीएम रहीं।
  12. नवाज शरीफ-छह नवंबर 1990 को नवाज शरीफ पहली बार पाकिस्‍तान के पीएम बने और 18 जुलाई 1993 तक रहे।
  13. बेनजीर भुट्टो-19 अक्‍टूबर 1993 को बेनजीर फिर से पाकिस्‍तान की पीएम बनीं और पांच नवंबर 1996 तक पीएम रहीं।
  14. नवाज शरीफ-17 फरवरी 1997 से 12 अक्‍टूबर 1999 तक नवाज दूसरी बार पाकिस्‍तान के पीएम रहे।
  15. मीर जफरुल्‍ला खान जमाली-23 नवंबर 2002 से 25 जून 2004 तक पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री रहे।
  16. चौधरी शुजात हुसैन-30 जून 2004 से 26 अगस्‍त 2004 तक पाकिस्‍तान के प्राइम मिनिस्‍टर रहे।
  17. शौकत अजीज-28 अगस्‍त 2004 से 15 नवंबर 2007 तक पाक पीएम।
  18. युसूफ रजा गिलानी-25 मार्च 2008 से 19 जून 2012 तक गिलानी पाकिस्‍तान के पीएम थे।
  19. रजा परवेज अशरफ-अशरफ ने 22 जून 2012 को पीएम पद की शपथ ली और 24 मार्च 2013 तक पीएम रहे।
  20. नवाज शरीफ-पांच जून 2013 को तीसरी बार पाक के पीएम का पद संभाला और 28 जुलाई 2017 तक पद पर रहे।
  21. शाहिद खाकन अब्‍बासी-एक अगस्‍त 2017 को अब्‍बासी ने शपथ ली और वह 31 मई 2018 तक पीएम रहे। ये भी पढ़ें-पाकिस्‍तान का कोई भी पीएम आज तक कोई भी पूरा नहीं कर सका है पांच वर्ष का कार्यकाल?
Comments
English summary
Prime Ministers of Pakistan who ruled the nation before Imran Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X