Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनता कर्फ्यू की तारीफ कर रहे PoK के नेता, बोले-पाक में भेजें डॉक्टर
वॉशिंगटन। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के नेताओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पीओके और गिलगित के नेताओं ने कहा है कि जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत कोविड-19 से लड़ रहा है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। भारत में रविवार तक कोरोना के 396 मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें-चीन में कोरोना के 39 नए मामले, 9 लोगों की मौत
PoK में भेजे जाएं भारतीय डॉक्टर
पीओके के नेता डॉक्टर अमजद अयूब मिर्जा जो इस समय यूनाइटेड किंगडम के यूके में निर्वासन में हैं, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया। यह एक प्रशंसनीय कदम था। मोदी के नेतृत्वशीलता पर सबको ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हालात अनियंत्रित हैं क्योंकि यहां पर न तो कोई लीडरशिप है और न ही कोई एक्शन प्लान है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों को आइसोलेशन के लिए पीओके में भेजा जा रहा है। यह बिल्कुल ही अस्वीकार्य है क्योंकि इससे वायरस इस क्षेत्र में बढ़ेगा। उन्होंने मांग की है कि गिलगित-बाल्टीस्तान के अलावा चीन की सीमाओं को सील करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गिलगित-बाल्टीस्तान में जरूरी सुविधाओं की कमी है। उन्होंने मांग की है कि भारत से डॉक्टरों को मदद के लिए पीओके में आना चाहिए। पीओेके के एक और नेता सेंग हसन जो इस समय अमेरिका में हैं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नेता हैं और उनसे जिस तरह की उम्मीद थी, वह उसी तरह की भूमिका अदा कर रहे हैं। उनकी 'नो सिटीजन लेफ्ट बिहाइंड' की नीति ने उन्हें एक नई पहचान दी है और विपक्षी नेता भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।