क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'भारत से बेहतर पाक' इमरान के इस दावे पर केंद्रीय मंत्री बोले-आपके पास सिद्धू हैं...

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 12 जनवरी। पाकिस्तान जो कि विदेशी कर्ज में डूबा हुआ है वहां के प्रधामंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान अभी भी सबसे सस्ते देशों में से एक है और इसकी अर्थव्यवस्था भारत से बेहतर है। पाक पीएम के इस दावे पर भारतीय राजनेताओं की तीखी प्रतिक्रिया दी। वहीं पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को पा‍क सीएम का जमकर मजाक बनाया।

pic

केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इमरान खान के दावे पर ट्वीट किया और लिखा

"हां क्योंकि आपके पास सिद्धू हैं और हमारे पास सबसे तेजी से विकसित अर्थव्यवस्था वाला देश है। अधिकांश यूनिकॉर्न कंपनियां और उच्चतम प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है।"

जानें किस बात पर मंत्री ने कसा तंज
मंत्री ने आपके पास सिद्धू' तंज उस बात पर कसा क्‍योंकि 2019 में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के समय सिद्धू गए थे। तब पाक पीमए इमरान खान ने कहा था- "हमारे सिद्धू कहां हैं?" ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने पाक पर कसा ये तंज
कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने भी इमरान खान के दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया "अपने आर्थिक शेयरों पर बात करने के लिए, इमरान खान पाकिस्तान को दुनिया के सबसे सस्ते देशों में से एक के रूप में संदर्भित करते हैं। बेशक, आप तब हैं - सऊदी से भीख मांगते हैं, अपनी जमीन और संसाधनों को चीन को नीलाम करो और जीवित रहने के लिए गधों को बेचो।"

पाक पीएम ने कहा सबसे सस्ते देशों में से एक है पाकिस्‍तान
बता दें अंतर्राष्ट्रीय चैंबर शिखर सम्मेलन 2022 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पाक पीएम इमरान खान ने कथित तौर पर कहा कि अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद, पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति क्षेत्र के कई देशों, विशेष रूप से भारत की तुलना में बेहतर थी। पीएम खान ने कहा, "पाकिस्तान अभी भी सबसे सस्ते देशों में से एक है..वे हमें अक्षम कहते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि हमारी सरकार ने देश को सभी संकटों से बचाया है।पाकिस्तान में तेल की कीमतें अन्य देशों की तुलना में सस्ती हैं, इमरान खान ने ऐसे समय में कहा जब उनकी सरकार आईएमएफ द्वारा अनुरोध की गई शर्त के तहत संसद में एक वित्त विधेयक पेश कर रही है। इस बिल से पाकिस्तान के लिए एक अरब डॉलर का रास्ता साफ हो जाएगा।

यहां के लोग शादी के लिए लड़ते हैं खूनी लड़ाई, पीते हैं जानवरों का खून, औरतों से करते हैं ये घिनौना स‍लूकयहां के लोग शादी के लिए लड़ते हैं खूनी लड़ाई, पीते हैं जानवरों का खून, औरतों से करते हैं ये घिनौना स‍लूक

Comments
English summary
Imran's claim of 'better Pakistan than India', the Union Minister said - you have Sidhu...
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X