क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

G-20 के देशों ने पाकिस्‍तान को दी 80 करोड़ डॉलर की कर्ज राहत, सऊदी अरब दे सकता है झटका

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। आर्थिक तंगी में घिरे पाकिस्‍तान को जी-20 देशों से राहत मिली है। रविवार को आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जी-20 के 20 में से 14 देशों ने पाकिस्तान को दिए कर्ज में राहत देने का फैसला किया है। पाक को अब इन छह देशों की तरफ से करीब 800 मिलियन डॉलर के कर्ज में राहत मिलेगी। पाकिस्‍तान को जी-20 के इन 6 देशों को कर्ज के तौर पर 25.4 बिलियन डॉलर अदा करने हैं और यह रकम उसे इस वर्ष अगस्‍त 2020 तक देनी थी। हालांकि अभी तक सऊदी अरब और जापान ने इस पर अपनी मंजूरी नहीं दी है।

imran-khan (3)

जापान और सऊदी अरब खामोश

इस वर्ष 15 अप्रैल को जी-20 देशों ने 76 देशों को दिए गए कर्ज में राहत देने का फैसला किया था जिसमें पाकिस्‍तान का नाम भी शामिल था। इन देशों को कोरोना संकट से निपटने में मदद के लिए यह राहत दी जा रही है. कर्ज राहत का मतलब है कि पाकिस्तान को अब इतना कर्ज नहीं चुकाना होगा। मई से दिसंबर तक देशों को इस राहत के लिए किए औपचारिक तौर पर आवेदन करना था। सूत्रों के मुताबिक बाकी देश भी दिसंबर के अंत तक कर्ज राहत को मंजूरी दे देंगे। पाकिस्‍तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि पिछले सात महीनों के दौरान 14 देशों ने पाकिस्तान के साथ अपने समझौतों की पुष्टि की, जिससे फिलहाल इस्लामाबाद को 80 करोड़ डालर की कर्ज राहत मिली है। इन 14 देशों के अलावा दो अन्य देशों ने भी पाकिस्तान को ऋण राहत देने के लिए संपर्क किया था. आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार पाकिस्तान ने अभी तक जापान, रूस, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम के साथ कर्ज रीस्ट्रक्चरिंग के नियमों को अंतिम रूप नहीं दिया है।

पाक ने साइन किए हैं 27 समझौते

पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन छह देशों ने अभी तक कर्ज राहत संबंधी समझौतों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इन देशों के साथ अगले महीने के अंत तक समझौता पूरा होने की उम्मीद है। पाकिस्‍तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि अथॉरिटीज ने 16 देशों के साथ कर्ज में राहत देने से जुड़े 27 समझौतों को साइन किया है। सऊदी अरब की तरफ से पाक को करीब 613 मिलियन डॉलर की राहत मई से दिसंबर माह के बीच मिलने की संभावना है। वहीं, जापान से पाक को 373 मिलियन डॉलर की राहत मिल सकती है। हालांकि अभी तक इन देशों की तरफ से समझौतों को आखिरी मंजूरी नहीं मिली है। रूस की तरफ से भी पाक को 14 मिलियन डॉलर की अस्‍थायी राहत मिल सकती है।

Comments
English summary
800 million dollar debt relief for Pakistan from G20 nations.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X