नोएडा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चार साल की बेटी ने बताई हत्या की बात, पुलिस ने रुकवाया पापा का अंतिम संस्कार

Google Oneindia News

Noida News, नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-93 में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था। जिसके बाद परिजनों घटना को आत्महत्या समझकर शव को बुलंदशहर स्थित अपने घर ले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। तभी उसकी चार साल की बेटी ने पूरा राज खोल दिया। इस बात की जानकारी नोएडा पुलिस को लगी तो उन्होंने बुलंदशहर पुलिस भेजकर अंतिम संस्कार रुकवा दिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

daughters statement to police about father’s murder in Noida

क्या था मामला
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, नोएडा सेक्टर-93 के श्रमिक कुंज कॉलोनी में रहने वाले संतोष का शव शनिवार को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था। इस बात की जानकारी तब हुई संतोष की पत्नी ममता घर पहुंची। बता दें कि संतोष और ममता की शादी ने करीब 7 साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। संतोष इलेक्ट्रिशियन और ममता फेज टू की एक सिलाई कंपनी में काम करती थी। संतोष की एक बेटी (4) और दूसरा बेटा (2) साल का था।

बेटी ने खोला राज
शनिवार शाम को संतोष घर पर था और बेटी अंदर वाले कमरे में सो रही थी। शाम करीब 7 बजे घर पहुंचे दो लोगों ने दरवाजा बंद करके उनके साथ शराब पी। इसके बाद मारपीट करने के बाद तार से गला घोंट दिया। जाने से पहले संतोष के गले में चुनरी डालकर वे उसे दीवार से सटे पलंग पर बैठाकर चले गए। शोर सुनकर जगी बेटी यह दृश्य देखकर सहम गई और बेड के नीचे दुबक गई।

अंतिम संस्कार के लिए बुलंदशहर ले गए
ममता रात 9 बजे घर पहुंची तो सुसाइड समझकर पति को एक पड़ोसी की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहां से शव मिलने के बाद रविवार सुबह अंतिम संस्कार करने के लिए वे शव बुलंदशहर ले जा रही थी। तभी बेटी ने घरवालों को बताया कि पापा मरे नहीं हैं, उन्हें मारा गया है। यह बात रिश्तेदारों के जरिए थाना फेज टू पुलिस तक पहुंची तो टीम भेजकर बुलंदशहर से शव वापस मंगवाया गया। ममता का कहना है कि बीच वाला भाई उन्हें पहले से धमकी देता था।

ये भी पढ़ें:-वसीम रिजवी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा-मदरसों में ISIS विचारधारों को मिल रहा है बढ़ावाये भी पढ़ें:-वसीम रिजवी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा-मदरसों में ISIS विचारधारों को मिल रहा है बढ़ावा

क्या कहा एसएसपी ने
वहीं, एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार रुकवाकर शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:-तीन गोलियां लगने के बाद भागा तरूण, हिस्ट्रीशीटर ने पकड़कर फिर मारी गोलीये भी पढ़ें:-तीन गोलियां लगने के बाद भागा तरूण, हिस्ट्रीशीटर ने पकड़कर फिर मारी गोली

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X