क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुलने वाला है कड़कड़डूमा कोर्ट के 'भूत' का राज

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत में भूतों का साया छा गया है। अदालत में भूतों का राज हो गया है। भूतों के कारण अदालत में आने वाले लोग, वकील और जजों में आतंक का साया छा गया है। लोग यहां आने से डर रहे हैं। कोर्ट में भूत की कहानी के पीछे का राज अब बेपर्दा होने लगा है।

 karkardooma court

अदालत में कंप्यूटर अपने आप खुलने-बंद होने लगते है। लेकिन अब अगर आचानक ऐसा हो तो आपको डरने की जरुरत नहीं है। जी हां यह किसी भूत का असर या जादू टोना नहीं है। कोई भी हैकर आपके कंप्यूटर को कहीं से भी कंट्रोल कर सकता है। इसके लिए हैकर को कंप्यूटर के पास आने की जरूरत भी नहीं है। हैकिंग की दुनिया में ऐसी चीजें आम बात हैं।

पढ़ें-तिहाड़ का बैरक नं-3, यहां जज नहीं भूत करते है कैदियों का इंसाफ

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में कंप्यूटर अपने आप ऑन होने की घटना के पीछे भूतों का आंतक नहीं है। बंद तालों के भीतर रात के अंधेरे में कोर्ट की लाइब्रेरी के कंप्यूटर एक-एक करके अपने आप स्टार्ट होना, स्क्रीन पर अपने आप वेब पेज खुला, भूतों का काम नहीं है। साइबर वर्ल्ड और हैकिंग से जुड़े लोगों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं पहली नजर में हैकिंग का खेल मालूम होती हैं और इन्हें भूतों से जोड़ना नासमझी से ज्यादा कुछ नहीं है।

साइबर सिक्यॉरिटी एनलिस्ट जितेन जैन के मुताबिक कंप्यूटर हैक कर उसे ऑपरेट किया जा सकता है। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन ही काफी है। हैकिंग से कंप्यूटर को ऑन करने के अलावा वेब पेज खोलने से लेकर कोई दूसरा फंक्शन भी यूज किया जा सकता है। हलांकि इसके पीछे सिर्फ हैकिंग ही नहीं बल्कि वायरस भी एक जरिया है। साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक वायरस अलग-अलग तरह के होते हैं। ऐसा भी संभव है कि कंप्यूटर में खास तरह का वायरस आ जाए और कंप्यूटर अपने आप ऑन हो जाए। ऐसे केसों में साइबर एक्सपर्ट की सलाह ली जानी चाहिए।

जानकार मानते है कि मोबाइल ऐप और प्रॉक्सी सर्वर से भी कंप्यूटर ऑपरेट किए जा सकते हैं। हालांकि मोबाइल ऐप के जरिए कंप्यूटर चलाने के लिए पहले इसकी डिटेल ऐप में भरनी होती है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कड़कडूड़मा कोर्ट के लाइब्रेरी में कुछ दिनों पहले कंप्यूटर अपने आप खुलने लगे थे। वेबपेज अपने आप खुल रहे है। ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद लोगों ने इसे भूतों से जोड़ दिया। लोगों ने कोर्ट में भूतों का साया होने की बात कहकर हवस कराने की सलाह दी है।

Comments
English summary
The mystery of Karkardooma court of Delhi is a haunting one which is going to solved now. On the basis of CCTV footage, it was revealed that during wee hours, computers of court gets switched on automatically.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X