क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद जाने क्या होगी आगे की राह

Google Oneindia News

नई दिल्ली,31 मई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है। सत्येंद्र जैन को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने इसकी आलोचना करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। आप ने बयान जारी करके कहा कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा में हार के डर से यह कार्रवाई की है।

satyendra jain

जमानत की करेंगे मांग
सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने के बाद ईडी को उन्हें 24 घंटे के भीतर कोर्ट में पेश करना होगा। कोर्ट में पेश करने के दौरान ईडी को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने के सबूत पेश करने होंगे। ईडी को बताना होगा कि आखिर क्यों उसे सत्येंद्र जैन को कस्टोडियल पूछताछ की जरूरत है। सत्येंद्र जैन की लीगल टीम ने हिरासत में पूछताछ का विरोध किया है। सत्येंद्र जैन कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर कर सकते हैं। वकील का कहना है कि ईडी को सफाई देनी होग कि आखिर क्यों सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया है जब सत्येंद्र जैन ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगा: उमर खालिद का बयान आपत्तिजनक, लेकिन आतंकी कृत्य नहीं: कोर्टइसे भी पढ़ें- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगा: उमर खालिद का बयान आपत्तिजनक, लेकिन आतंकी कृत्य नहीं: कोर्ट

ईडी को कोर्ट को करना होगा संतुष्ट
वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि ईडी को कोर्ट में सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी की पूरी चेकलिस्ट दो दिखाना होगा। ईडी को कोर्ट को यह संतुष्ट करना होगा कि आखिर क्यों सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ वकील मोहित माथुर ने कहा कि इस पूरे मामले में ईडी की जांच को भी करीब से देखा जाएगा। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सामान्य तौर पर गिरफ्तारी नहीं होती है, क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग केस का उद्देश्य ही पैसे को बाहर जाने देने से रोकना होता है। अगर विधेय मामले गिरफ्तारी की जरूरत नहीं होती है तो मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तारी क्यों की गई।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर सवाल
सत्येंद्र जैन की लीगल टीम कोर्ट में यह पूछ सकती है कि आखिर किस प्रक्रिया के तहत सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया। वकील कोर्ट में गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया की जानकारी मांग सकते हैं। एडवोकेट अलिजो जोसेफ ने कहा कि ये लोग देश में बुनियादी आपराधिक प्रक्रिया के ढांचे का उल्लंघन कर रहे हैं। यह एक नया ट्रेंड बन रहा है। सत्ताधारी दल किसी भी निर्वाचित व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है, यह सत्ता के गलत इस्तेमाल का स्पष्ट उदाहरण है।

Comments
English summary
AAP Minister Satyendra Jain arrested by ED here is what's next.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X