मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

श‍िरडी के 'लोकतंत्र' में साईं की धूम

By Mayank
|
Google Oneindia News

sai baba
श‍िरडी। साईं की नगरी श‍िरडी में लोकतंत्र साईं रंग में रंग चुका है। यहां के राजनैत‍िक दल वोटरों को लुभाने के लिए साईंबाबा के नाम का सहारा ल‍िया है। सभी के चुनावी वादों में साईंनगरी का कायाकल्प करना तो शाम‍िल है ही साथ ही साईं नाम भी प्रमुखता में हैै। दरअसल 2018 में साईंबाबा की समाध‍ि के सौ साल पूरे होने को हैं। ऐसे में सभी पार्ट‍ियों के मुद्दों में साईंनगरी का विकास प्रमुखता से शाम‍िल है।

श‍िरडी में आज हुए बंपर मतदान में उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। यहां मुकाबला मौजूदा सांसद और श‍िवसेना से कांग्रेस में आए भाउसाहेब वाकचाउरे, श‍िवसेना के साश‍िव लोखंडे और 'आप' के नित‍िन उडामले के बीच है। श्िावसेना ने पहले नाश‍िक से विधायक बबन घोलप को दोषी पाए जाने के बाद पिछले महीने ही उम्मीदवार बदला गया है।

यह भी पढ़ें - बीजेपी का नया 'फंडा'

श‍िवसेना के उम्मीदवार सदाश‍िव ने कहा कि चुनाव जीतने पर वह साईंबाबा की नगरी के लिए केंद्र से विशेष पैकेज मांगेंगे। उन्होंने कहा, श‍िरडी में साईंबाबा की समाध‍ि को वर्ष 2018 में सौ साल पूरे होने जा रहे हैं। जिस तरह खालसा पंथ की स्थापना के 300 साल पूरे होने पर नांदेड़ को केंद्र से विशेष फंड मिला था, हम श‍िरडी के लिए उसी तरह के फंड की मांग करेंगे।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार उडज्ञमले श‍िरडी में भक्तों के लिए बेहतर बन‍ियादी सुव‍िधाएं मुहैया कराने का वादा कर रहे थे। उन्होंने कहा, श‍िरडी में हर सप्ताह पांच से छह लाख भक्त दु‍न‍ियाभर से आते हैं, लेकिन मूलभूत सुव‍िधाओं की कमी है। शहर में साईंसंस्थान के 2000 कमरों के भक्त निवास के अलावा करीब 500 होटल हैं, जिनमें से आधे पिछले साल पानी के संकट की वजह से बंद पड़े थे।

कुछ इसी तरह के वादों-इरादों के बीच साईंनगरी में राजनीत‍ि का उत्सव चल रहा है। हालांकि नेताओं का भव‍िष्य ईवीएम में कैद हो चुका है।

Comments
English summary
Shirdi politics has been drawn with name of 'Sai'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X