मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'तानाशाह सुन ले, अंत में सत्य ही जीतेगा', संजय राउत की गिरफ्तारी पर राहुल का PM मोदी पर वार

By Vijay Singh
Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्‍हें पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने उन्‍हें 4 अगस्त तक ED की रिमांड पर सौंप दिया है। राउत की गिरफ्तारी से सियासी गलियारे में तहलका मच गया है। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसैनिक और कांग्रेस पार्टी के नेता इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला।

Congresss Rahul Gandhi targets On Modi Govt Over Shiv Sena leader Sanjay Raut ED Case

राहुल गांधी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्‍री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा, '''राजा' का संदेश साफ़ है - जो मेरे खिलाफ़ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरज़ोर कोशिश जारी है। लेकिन तानाशाह सुन ले, अंत में 'सत्य' जीतेगा, और अहंकार हारेगा।'

राहुल गांधी का यह बयान उनके ऑफिशियल ट्विटर पर है। जिसे अब हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। उनकी पार्टी से जुड़े लोग उसे रीट्वीट कर रहे हैं। इस ट्वीट में शिवसेना नेता संजय राउत की गिरफ्तारी का जिक्र है। जिसमें लिखा है कि, संजय राउत 16 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार।'

Congresss Rahul Gandhi targets On Modi Govt Over Shiv Sena leader Sanjay Raut ED Case

बता दें कि, आज राउत को PMLA कोर्ट ने 4 अगस्त तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा है कि ईडी को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे- ईडी रात 10 बजे के बाद संजय राउत से पूछताछ नहीं करेगी। राउत को उनके वकील से मिलने दिया जाएगा। इसके अलावा उनकी दवाएं भी समय से देनी होंगी, क्‍योंकि उन्हें हार्ट की तकलीफ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने कोर्ट से 8 दिनों की कस्टडी मांगी थी। ईडी ने कोर्ट में कहा कि, हमने 3 बार समन भेजा, लेकिन राउत जान-बूझकर पेश नहीं हुए। सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई है। वहीं, कोर्ट में सुनवाई के दौरान राउत के वकील ने कहा कि राउत हार्ट के मरीज हैं और उनको 6 स्टेंट लगे हुए हैं। वकील बोले-'हम चाहते हैं कि राउत से मिलने की इजाजत मिले।' इस पर ईडी ने कोर्ट में सहमति जताई। अब राउत 4 अगस्‍त तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे।

क्या गुजरात में कानून व्यवस्था खत्‍म?, बार-बार मिल रही करोड़ों की ड्रग्‍स: राहुल गांधीक्या गुजरात में कानून व्यवस्था खत्‍म?, बार-बार मिल रही करोड़ों की ड्रग्‍स: राहुल गांधी

Comments
English summary
Congress's Rahul Gandhi targets On Modi Govt Over Shiv Sena leader Sanjay Raut ED Case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X