Morena news: मायके जा रही पत्नी ने नहीं बनाया खाना तो पति ने की हत्या और खुद भी फांसी पर झूला
Morena में खाना बनाने को लेकर पूरा घर ही बर्बाद हो गया। एक महिला अपने मायके जाने की जल्दी में अपने पति के लिए खाना बनाने तैयार नहीं हुई जिसके बाद गुस्से में पति ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया।

गंगापुर भटारी गॉव की है घटना
यह पूरी घटना गंगापुर भटारी गांव की है। यहां के रहने वाले कल्लू जाटव का उसकी पत्नी कांता जाटव के साथ विवाद हो गया। दरअसल कांता जाटव अपने मायके जाने के लिए तैयार हो रही थी। मायके में कांता जाटव की बहन की शादी थी। इसी के लिए कांता जाटव तैयार होकर मायके के लिए निकल रही थी। जल्दी-जल्दी में उसने अपने पति कल्लू जाटव के लिए खाना नहीं बनाया।
खाना बनाने को लेकर हो गया पति-पत्नी के बीच विवाद
कांता से जब उसके पति कल्लू ने खाना बनाने के लिए कहा तो कांता ने दो टूक कह दिया कि वह तो मायके जा रही है अब खाना अपने हाथों से ही बना लो। कांता की यह बात कल्लू को तीर की तरह चुभ गई और कल्लू ने कांता की पिटाई शुरू कर दी। कांता ने भी इस पिटाई का विरोध किया और पति-पत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गई।
पति कल्लू ने पत्नी की गला घोटकर कर दी हत्या
दोनों के बीच चल रही मारपीट में पति कल्लू को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपनी पत्नी कांता की गला घोट कर निर्मम रूप से हत्या कर दी। जिस वक्त पति-पत्नी के बीच में झगड़ा हो रहा था उस वक्त उनका 4 साल का बेटा जोर-जोर से कमरे में रोता रहा लेकिन बच्चे पर ध्यान न देते हुए पति-पत्नी आपस में झगड़ते रहे।
पत्नी की हत्या के बाद खुद भी लगा ली फांसी
कल्लू के हाथों जब उसकी पत्नी कांता की हत्या हो गई तो कल्लू घबरा गया। इसके बाद कल्लू ने भी बिजली के तार से फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें-Morena news: डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का हुआ सफाया, गैंग का आखरी सदस्य भी गिरफ्तार