मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Mirzapur News: फाइटर पायलट बनी टीवी मैकेनिक की बेटी, अवनी चतुर्वेदी को मानती हैं अपना आदर्श

मिर्जापुर में टीवी बनाने वाले एक मैकेनिक की बेटी फाइटर पायलट बनी है। बेटी के फाइटर पायलट बनने के बाद गांव ही नहीं पूरे जिले के लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों द्वारा उसके घर पर पहुंचकर बधाइयां दी जा रही हैं।

Google Oneindia News
Mirzapur Sania Mirza

इंसान अगर ठान ले तो कुछ भी कर सकता है। प्रण करने के बाद उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले कोई रोक नहीं सकता है। mirzapur की रहने वाली टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा की यही कहानी है। सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा में 149वां रैंक हासिल किया है। भारतीय वायु सेना में सानिया मिर्जा को फाइटर पायलट बनने का ज्वाइनिंग लेटर घर आने के बाद खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनी सानिया

देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनी सानिया

दरअसल मिर्जापुर जिले के कोतवाली अंतर्गत जसोल गांव के रहने वाले टीवी मैकेनिक शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा बचपन से ही पढ़ने में काफी होनहार थी। पिता ने बताया कि हाई स्कूल तक की पढ़ाई गांव में ही स्थित पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज में करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई शहर में स्थित गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में की। 12वीं में सानिया मिर्जा ने मिर्जापुर जिले में टॉप किया था। स्टॉप करने के बाद ही सानिया मिर्जा ने लक्ष्य बना लिया कि उन्हें फाइटर पायलट बनना है स्टाफ ऐसे में एनडीए द्वारा कराए जा रहे एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म सानिया मिर्जा ने भरा और 10 अप्रैल 2022 को एनडीए की परीक्षा दी। इसके बाद परीक्षा पास होने पर जून माह में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। सभी परीक्षा पास करने के बाद अब 20 दिसंबर को सानिया मिर्जा के घर एनडीए द्वारा जॉइनिंग लेटर आया। इस तरह देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने वाली सानिया मिर्जा 27 दिसंबर को खंडवाल पुणे में जॉइनिंग करेंगे।

Recommended Video

Sukhoi Fighter Planes: भारत के सबसे ताकतवर विमान Sukhoi-30MKI की पूरी कहानी | वनइंडिया हिंदी | *News
अवनी चतुर्वेदी को मानती हैं अपना आदर्श

अवनी चतुर्वेदी को मानती हैं अपना आदर्श

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान सानिया मिर्जा ने बताया कि आज के समय में लड़कियां हर फील्ड में हैं। बचपन से ही सानिया मिर्जा फाइटर पायलट बनना चाहती थी। हालांकि 12वीं की परीक्षा में जिले में टॉप करने के बाद सानिया मिर्जा ने फाइटर पायलट बनने का लक्ष्य चुन लिया। सानिया मिर्जा ने बताया कि इस काम में उनके परिवार के लोगों ने उनका काफी सहयोग किया। बताया कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उनके माता-पिता के साथ ही सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी का बहुत बड़ा श्रेय रहा। बातचीत के दौरान सानिया मिर्जा ने यह भी बताया कि वह अवनी चतुर्वेदी को अपना आदर्श मानती हैं और टीवी पर या अखबार में जब वे अवनी चतुर्वेदी से जुड़े समाचार को पड़ती है देखती थी तो उनके अंदर भी अवनी चतुर्वेदी की ही तरह महिला फाइटर पायलट बनने की इच्छा जागृत होती।

यूपी बोर्ड के विद्यार्थी भी हो सकते हैं सफल

यूपी बोर्ड के विद्यार्थी भी हो सकते हैं सफल

सानिया मिर्जा ने कहा कि एनडीए फाइटर पायलट व अन्य वैकेंसी हेतु परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को फराटे दार इंग्लिश आनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी बोर्ड के छात्रों के अंदर यह भ्रम रहता है कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड के छात्र छात्राओं से बेहतर होती है। यही कारण है कि यूपी बोर्ड के छात्र छात्रा एनडीए व अन्य वैकेंसी का चयन करने से हिचकिचाते हैं। सानिया मिर्जा ने बताया कि यूपी बोर्ड के छात्रों के अंदर के इस भ्रम को उन्होंने तोड़ दिया है। यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं भी एनडीए की परीक्षा में टॉप कर सकते या बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। अंग्रेजी को लेकर स्टूडेंट्स को बहुत घबराना नहीं चाहिए।

Mirzapur: प्रेमिका बोली 'मैं गर्भवती हूं', प्रेमी ने गर्भपात की गोली दी और फिर सेविंग ब्लेड से काट दिया गलाMirzapur: प्रेमिका बोली 'मैं गर्भवती हूं', प्रेमी ने गर्भपात की गोली दी और फिर सेविंग ब्लेड से काट दिया गला

Comments
English summary
TV mechanic daughter become fighter pilot in Mirzapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X