मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरठ: मणप्पुरम लूटकांड का खुलासा, 50 हजार के इनामी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

Google Oneindia News

Merrut news, मेरठ। पुलिस ने 15 किलो सोने की लूट का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर 4 किलो 42 ग्राम सोना और 8 लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों में से एक बदमाश के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। हालांकि, अभी भी कुछ बदमाश फरार हैं, जिनके पास बचा हुआ सोना है।

15 किलो सोना लेकर फरार हुए बदमाश

15 किलो सोना लेकर फरार हुए बदमाश

दरअसल, मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमपुर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। दो दिन पहले 2 बाइक सवार बदमाश कंपनी में सिख और इसाई का भेष बनाकर घुसे। सामान गिरवी रखने की बात करते हुए तमंचे के बल पर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद कंपनी के लॉकर से करीब 15 किलो सोना लेकर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने एक राहगीर की पिटाई की और उसकी बाइक भी लूट ली। रास्ते में ही बदमाशों के अन्य साथी भी सैंट्रो कार लेकर मौजूद थे, जिसके बाद कार में पैसों का बैग रख दिया गया और मेरठ के एनएच 58 वंडर सिटी में जा पहुंचे, लेकिन जिस बैग को लेकर बदमाश गए थे उस बैग में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था, जिसको ट्रैक करते हुए पुलिस भी कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच गई। लेकिन बदमाशों को मालूम पड़ गया कि उनका पीछा पुलिस कर रही है, जिसके बाद बदमाश भी फरार हो चुके थे।

बदमाश पर था 50 हजार का इनाम

बदमाश पर था 50 हजार का इनाम

इस पूरी घटना में पुलिस की टीमों के साथ एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई थी, जहां एसटीएफ मेरठ की टीम को सूचना मिली कि दिल्ली रोड पर ही इरा मॉल के आसपास बदमाश गोल्ड को बेचने की फिराक में लगे हुए हैं। मुखबिर की सूचना पाकर एसटीएफ की टीम ने मौके से तीन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह तीनों नकाबपोश वही बदमाश सुनील, भगत सिंह और दीपक कुमार है जिन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस लूट कांड को अंजाम दिया सुशील नाम का बदमाश पहले भी एक डॉक्टर के अपहरण के मामले में जेल जा चुका है और इस पर 50 हजार का इनाम घोषित था।

बचा हुआ सोना बरामद करने की कोशिश

बचा हुआ सोना बरामद करने की कोशिश

एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस बचे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित बचे हुए माल को बरामद करने की कोशिश में लगी है। हालांकि, बड़ा और अहम सवाल ये कि जब पुलिस को बदमाशों की लोकेशन जीपीएस ट्रैकर के माध्यम से मिल गई थी तो लूट के खुलासे में इतना समय कैसे लग गया। हालांकि, पुलिस का तर्क है बदमाशों ने वंडर सिटी में पहुंचते ही जीपीएस ट्रैकर को बंद कर दिया था और वह फरार हो गए थे।

बदमाश की होने वाली थी शादी

बदमाश की होने वाली थी शादी

बता दें, वंडर सिटी में आरोपी भगत सिंह तालियान का घर है और उसी घर पर सोना लेकर बदमाश पहुंचे थे। गौरतलब है भगत सिंह तालियान भी अभी जेल से जमानत पर आया हुआ है। यह पहले भी अवैध हथियारों की सप्लाई के मामले में जेल में जा चुका है। हाल ही में उसकी शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारियां भी चल रही थींं, लेकिन शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के लिए भगत सिंह तालियान ने इस लूट कांड में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें: Satna kidnapping case: जुड़वा भाइयों के शव मिले, गन प्वाइंट पर किया गया था किडनैपये भी पढ़ें: Satna kidnapping case: जुड़वा भाइयों के शव मिले, गन प्वाइंट पर किया गया था किडनैप

Comments
English summary
three criminals arrested in gold robbery case in meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X