मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

4 सालों से फरार चल रहा गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो UP पुलिस के टारगेट पर, अब दोगुनी होगी इनाम की राशि

badan singh baddo meerut: पिछले चार सालों से फरार चल रहे मेरठ के गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो के ऊपर 2.5 लाख का इनाम घोषित है, जिसे अब दो गुना करने की कवाद शुरू हो गई है।

Google Oneindia News

Badan Singh Baddo

Badan Singh Baddo Meerut: उत्तर प्रदेश के 63 माफियाओं पर यूपी पुलिस का एक्शन जारी है। इन्हीं में से एक है मेरठ का गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो, जो पिछले 4 सालों से फरार चल रहा है। बदन सिंह बद्दों के ऊपर 2.5 लाख का इनाम घोषित है, जिसे अब दो गुना करने की कवाद शुरू हो गई है।

डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने बदन सिंह बद्दो पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। डीजीपी के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार जल्द ही बद्दो पर 5 लाख के इनामी की संस्तुति कर सकती है। बद्दो पर 5 लाख का इनाम घोषित होते ही मेरठ रेंज में पांच लाख के चार इनामी हो जाएंगे।

इससे पहले तीन कुख्यात अपराधियों पर 5 लाख रुपए का इनाम हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदन सिंह बद्दो पर हत्या, रंगदारी, वसूली जैसे गंभीर धाराओं में 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं। बद्दो को हत्या के एक केस में उम्रकैद की सजा मिली हुई थी।

बता दें, 28 मार्च 2019 को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से गाजियाबाद कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जाते वक्त बदन सिंह बद्दो 6 पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मेरठ से फरार हो गया था। तब से लेकर आज तक पश्चिमी यूपी का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी बदन सिंह बद्दो फरार चल रहा है।

बद्दो के फरार होने के बाद उसपर ढाई लाख का ईनाम घोषित किया गया था। वहीं इस मामले को लेकर पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई थी। खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक्टिव बदन सिंह बद्दो की पिछले दिनों विदेश में होने की तस्वीरें भी सामने आई थीं।

खबरों के मुताबिक, बदन सिंह बद्दो पिछले चार साल से अपने परिवार के साथ आस्ट्रेलिया में रह रहा है। हालांकि उनकी लोकेशन फ्रांस, नीदरलैंड समेत कई देशों में भी पाई गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि फरार हो जाने के बाद बद्दो नेपाल के रास्ते विदेश भाग गया था।

Recommended Video

मेरठ में दहशत: कार सवारों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 युवक अरेस्ट

साल 1988 में मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा था और साल 1996 में एक वकील की हत्या कर दी थी। इस मामले में बद्दो को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद साल 2011 में बद्दो ने मेरठ जिला पंचायत के सदस्य संजय गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया था।

ये भी पढ़ें:- The Kerala Story यूपी में टैक्स फ्री, पश्चिम बंगाल में बैन पर क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठकये भी पढ़ें:- The Kerala Story यूपी में टैक्स फ्री, पश्चिम बंगाल में बैन पर क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

इसके बाद साल 2012 में एक केबल नेटवर्क के संचालक पवित्र मैत्रे को मार डाला था। बद्दो को वकील रविन्द्र हत्याकांड मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। बद्दो 2017 से यूपी की फर्रूखाबाद सेंट्रल जेल में उम्र क़ैद की सज़ा काट रहा था।

Comments
English summary
Gangster Badan Singh Baddo Is on UP Police Target Says Reward Money will be Doubled Now News in Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X