मैनपुरी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BSP नेता अनुपम दुबे की 9 करोड़ रुपए की संपत्ति हो सकती है जब्त, मैनपुरी डीएम ने दिए आदेश

BSP नेता अनुपम दुबे की 9 करोड़ रुपए की संपत्ति हो सकती है जब्त, मैनपुरी डीएम ने दिए आदेश

Google Oneindia News

मैनपुरी, 06 अप्रैल: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता डॉ. अनुपम दुबे पिछले काफी समय से मैनपुरी जिला जेल में बंद है। अब अनुपम दुबे की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। दरअसल, जिला प्रशासन ने अनुपम दुबे की करीब 9.53 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए है। आपको बता दें कि अनुपम दुबे ठेकेदार शमीम खान और इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की हत्या समेत 46 मुकदमे दर्ज हैं। अनुपम दुबे पर रासुका तक की कार्रवाई हो चुकी है।

BSP leader Anupam Dubey assets worth Rs 9 crore may be confiscated

19 करोड़ रुपए की संपत्ति की चिन्हित
वहीं, अब राजस्व विभाग ने अनुपम दुबे, उसके भाई अनुराग दुबे और दो अन्य सहयोगियों की कुल 19 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति चिन्हित की है। बैंक खातों व वाहनों पर भी प्रशासन नजर रखे हुए है। इन सभी की बिक्री पर जिलाधिकारी ने रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर संपत्ति अर्जित करने का स्रोत पूछा है। सही जवाब न देने पर संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई होगी।

अनुपम पर इन मामलों में हुई रासुका की कार्रवाई
साल 1995 में कन्नौज के समधन निवासी ठेकेदार शमीम खान की फतेहगढ़ में और गुरसहायगंज कोतवाली में तैनात तत्कालीन इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की वर्ष 1996 में कानपुर के रावतपुर स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन दोनों मामलों में डॉ. अनुपम दुबे मैनपुरी जेल में बंद है। इन मामलों में उन पर रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी है। इसके अलावा अनुपम दुबे के खिलाफ 46 मुक़दमे दर्ज है।

भाई अनुराग और सहयोगियों पर दर्ज है मुकदमे
अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज है। तो वहीं, अनुपम के सहयोगियों अभिषेक रस्तोगी और पंकज रस्तोगी के खिलाफ भी दो-दो मुक़दमे दर्ज है। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले अनुपम दुबे पर प्रशासन काफी तेजी से कार्रवाई कर रहा था, मगर बीच में कुछ दिन शांत रहने के बाद अब फिर घेराबंदी शुरू हुई है।

सभी को भेजा गया कुर्की नोटिस
डीएम की ओर से जारी नोटिस को दरोगा इंद्रजीत सरोज ने मैनपुरी जिला जेल पहुंचकर डॉ. अनुपम दुबे को तामील करा दिया है। उनकी संपत्ति की कीमत नौ करोड़ 53 लाख 27 हजार 903 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा उनके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन की संपत्ति नौ करोड़ 45 लाख 12 हजार और सहयोगी अभिषेक रस्तोगी की संपत्ति 50 लाख 80 हजार 600 रुपये आंकी गई है। इन सभी को कुर्की का नोटिस भेजा गया है। 11 अप्रैल तब सभी को जवाब देने का समय दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- Video: रोजी रोटी बचाने के लिए गरीब ने लगाई जान की बाजी, लेट गया बुलडोजर के नीचेये भी पढ़ें:- Video: रोजी रोटी बचाने के लिए गरीब ने लगाई जान की बाजी, लेट गया बुलडोजर के नीचे

क्या कहा डीएम ने
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों को कुर्की के नोटिस जारी किए गए हैं। उनसे संपत्ति अर्जित करने के स्रोतों के बारे में जवाब मांगा गया है। सही जवाब न मिलने पर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

English summary
BSP leader Anupam Dubey assets worth Rs 9 crore may be confiscated
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X