महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

NCP नेता के समर्थकों का उत्पात, शिवाजी की आड़ में 'हर हर महादेव' की स्क्रीनिंग रोकी, दर्शक की पिटाई

NCP Leader Jitendra Awhad के समर्थकों ने Shivaji से जुड़े इतिहास को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाकर उत्पात मचाया है। Har Har Mahadev फिल्म की Screening रोककर एक दर्शक की पिटाई की गई। NCP Leader Jitendra Awhad Supporter

Google Oneindia News

NCP नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों ने मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में उत्पात मचाया है। छत्रपति शिवाजी की आड़ में 'हर हर महादेव फिल्म' की स्क्रीनिंग रोकने से मन नहीं भरा तो एक दर्शक की पिटाई कर डाली। खुद को आव्हाड का समर्थक बताने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में गलत इतिहास दिखाती है।

Recommended Video

NCP नेता जितेंद्र अवध ने छत्रपति शिवाजी पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग रोकी, दर्शकों को पीटा
NCP

धौंस जमाना कहां तक जायज ?

महाराष्ट्र में मराठी अस्मिता के नाम पर सियासत नई बात नहीं, लेकिन छत्रपति शिवाजी से जुड़ी फिल्म में गलत इतिहास दिखाने के नाम पर उत्पात किसी भी कीमत पर जायज नहीं ठहराया जा सकता। कुछ महीने पहले महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अब विपक्ष में है। भले ही सत्ता जा चुकी है, लेकिन एनसीपी नेता और समर्थक धौंस जमाने से बाज नहीं आते। शिवाजी की आड़ में फिल्म स्क्रीनिंग रोकने और दर्शक की पिटाई का मामला सामने आया है।

ठाणे में स्क्रीनिंग रोकी, दर्शक की पिटाई

जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने पहुंचे उत्पाती तत्वों को रोकने की कोशिश करने पर एक दर्शक की पिटाई भी की। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने सोमवार शाम मुंबई के पास ठाणे में एक मल्टीप्लेक्स में मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' की स्क्रीनिंग को जबरदस्ती रोक दिया। आव्हाड के समर्थकों ने उन्हें रोकने की कोशिश करने वाले एक दर्शक के साथ मारपीट भी की।

शिवाजी के इतिहास से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

आव्हाड और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि मराठी फिल्म हर हर महादेव छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में गलत इतिहास दिखाती है। आव्हाड के समर्थकों का असामाजिक कृत्य शिवाजी के वंशज और पूर्व सांसद संभाजीराजे छत्रपति के बयान के एक दिन बाद आया है। संभाजीराजे ने कहा था कि वह सिनेमाई स्वतंत्रता की आड़ में शिवाजी के इतिहास के किसी भी गलत चित्रण को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अक्षय कुमार की फिल्म का भी विरोध

उन्होंने आगामी मराठी फिल्म "वेदांत मराठे वीर दौदाले सात" (Vedant Marathe Veer Daudale Saat) का भी विरोध किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है।

पुणे में भी रोकी गई फिल्म की स्क्रीनिंग

NCP नेताओं के उत्पात से पहले एक मराठा संगठन के सदस्यों ने पुणे के एक थिएटर में भी हर हर महादेव फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी। संगठन के सदस्यों ने दावा किया कि इस फिल्म में "इतिहास को विकृत" (distortion of history) करके दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें- खेती में 1.5 करोड़ रुपये आमदनी ! 5000 किसानों का मसीहा बना मरीजों का इलाज करने वाला डॉक्टरये भी पढ़ें- खेती में 1.5 करोड़ रुपये आमदनी ! 5000 किसानों का मसीहा बना मरीजों का इलाज करने वाला डॉक्टर

Comments
English summary
NCP's Jitendra Awhad stops screening of Marathi film on Chhatrapati Shivaji in Thane.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X