महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र MLC चुनाव: 10 सीटों पर 20 जून को होगा मतदान, जानिए कहां फंसेगा पेंच?

Google Oneindia News

मुंबई, 08 जून: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। 10 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव को लेकर अब तक बीजेपी ने 5, शिवसेना ने 2 और कांग्रेस ने भी अपने दो उम्मीदवारों को ऐलान किया है। 10 सीटों पर होने वाले महाराष्ट्र एमएलसी के चुनावों के लिए 20 जून को मतदान होगा। ऐसे में राज्यसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भी जोड़तोड़ की राणनीति देखने को मिलेगी।

Maharashtra MLC elections 2022

दरअसल, राज्यसभा चुनाव में अब दो दिन से भी कम का समय बचा हुआ है। 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए अपने-अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है। ऐसे में महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक में कम से कम एक सीट पर पेंच फंसता नजर रहा है, जिसको लेकर पार्टियां अपना पूरा दमखम लगा रही है। इधर, राज्यसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव की रंगत देखने को मिलेगी, क्योंकि अब तक बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। हालांकि अभी एनसीपी ने अपने नामों का ऐलान नहीं किया है।

बीजेपी ने किया 5 नामों का ऐलान

एमएलसी चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने पांच उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिनमें मौजूदा विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण यशवंत दारेकर, पूर्व मंत्री राम शंकर शिंदे, श्रीकांत भारतीय, बीजेपी की राज्य महिला शाखा प्रमुख उमा गिरीष खापरे और प्रसाद मिनेश लाड का नाम शामिल हैं।

शिवसेना के दो उम्मीदवार

इधर, शिवसेना ने विधानपरिषद के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा की है। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने विधान परिषद के लिए सचिन अहीर और अमाशा पाडवी को मैदान में उतारे हैं। सचिन अहीर और अमाशा पाडवी ने विधान परिषद के लिए अपना नामांकन आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में दाखिल किया।

कांग्रेस के भी दो प्रत्याशी

कांग्रेस ने भी अपने दो उम्मीदवार को एमएलसी चुनाव में उतारा हैं। पार्टी ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रकांत हंडोरे और मुंबई यूनिट के अध्यक्ष भाई जगताप को प्रत्याशी घोषित किया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर पवार की पार्टी ने ठोकी दावेदारी, NCP नेता बोले अगला CM हमारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर पवार की पार्टी ने ठोकी दावेदारी, NCP नेता बोले अगला CM हमारा

कैसी है MLC चुनाव की स्थिति?

वहीं चुनाव की मौजूदा स्थिति पर नजर डाले तो संख्या बल के आधार पर 10 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी आसानी से जीत जाएगी। ऐसे ही शिवसेना-एनसीपी 2-2 सीट और कांग्रेस का 1 सीट पर जीतना तय माना जा रहा है। ऐसे में इस गणित के बाद आखिरी सीट यानी 10वीं पर पेंच फंस सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि भाजपा के चार विधायक आराम से चुने जाते हैं तो पार्टी को पांचवें प्रत्याशी के लिए मशक्कत करनी होगी। दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी के 5 विधायकों को अगर चुना जाता हैं, तो उन्हें छठी सीट के लिए अपना पूरा दमखम लगाना होगा। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य ही इस चुनाव के लिए वोट डालते हैं। महाराष्ट्र में 288 सीट वाली विधानसभा में भाजपा के 106 विधायक हैं।

Comments
English summary
Maharashtra MLC elections Voting on 10 seats will be held on June 20 know about political situation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X