महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी के कार्ड पर दूल्हे ने मांगे पसंदीदा उम्मीदवार के लिए वोट, खानी पड़ी जेल की हवा

Google Oneindia News

maharashtra News, अहमदनगर। महाराष्ट्र के अहमदनगर में शादी के कार्ड के जरिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट मांगने वाले एक दूल्हे पर अब आफत आ गई है। उसके कार्ड को देखकर एक अधिकारी ने उसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे को जेल की हवा खिला दी।

मुस्लिम दूल्हे ने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे 500 कार्ड छपवाकर

मुस्लिम दूल्हे ने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे 500 कार्ड छपवाकर

मामला प्रवरा नगर नगर का है, जहां 31 मार्च को निघोज के रहने वाले फिरोज शेख की शादी हुई थी। शादी में आने वाले लोगों के लिए फिरोज ने जो कार्ड छपवाए, उनमें उसने 'किसी भी तरह का तोहफा मत दीजिए, मगर अपने सुनहरे कल के लिए डॉ. सुजय दादा विखे पाटिल जी को जरूर वोट दीजिए' लिखवाया। ऐसे करीब 500 कार्ड छपवाए।

चुनाव आयोग की पड़ी नजर, जाना पड़ा जेल

चुनाव आयोग की पड़ी नजर, जाना पड़ा जेल

यह शादी कार्ड शोसल मीडिया पर भी शेयर किए गए। जिसके बाद इनकी चर्चा जिला स्तर पर भी होने लगी। बात आचार संहिता सेल तक पहुंच गई। उन्हें साफ दिखा कि आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। तो पारनेर पुलिस थाने में फिरोज पर मामल दर्ज करा दिया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मामला नई-नई शादी का है तो, पारनेर न्यायालय में फिरोज की जमानत मंजूर हो गई।

हार्दिक पटेल बोले- मैं चुनाव लड़ता तो एक जगह रुकता, अब सभी 26 सीटों पर करूंगा भाजपा विरोधी प्रचारहार्दिक पटेल बोले- मैं चुनाव लड़ता तो एक जगह रुकता, अब सभी 26 सीटों पर करूंगा भाजपा विरोधी प्रचार

'चुनाव के मौके पर ऐसे कार्ड नहीं छपवा सकते'

'चुनाव के मौके पर ऐसे कार्ड नहीं छपवा सकते'

जानकारी के मुताबिक, फिरोज की शादी के कार्ड उप जिलाधिकारी श्री पाटिल एवं पारनेर के सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी तथा ब्लॉक विकास अधिकारी विशाल तनपुरे की नजर में आ गए थे। उन्हीं के आदेश पर मोबाइल पथक अधिकारी शान मोहम्मद शेख ने फिरोज मोहम्मद शेख के खिलाफ पारनेर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मौके पर ऐसे कार्ड नहीं छपवा सकते। बावजूद इसके छपवा दिए गए तो सजा मिलनी ही थी। इन कार्ड के जरिए आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। बता दें कि डॉ. सुजय विखे भाजपा के उम्मीदवार हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

English summary
Groom asked vote for favorite candidate on Wedding card, Police arrested him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X