महाराष्ट्र में पहली बार मिला कोरोना के BA 4 और 5 वैरिएंट का मामला, 8 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि
मुंबई, 28 मई: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। रोजाना आने वाले मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 529 नए मामले सामने आए। वहीं 325 मरीज ठीक भी हुए। अच्छी बात ये है कि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई। सक्रिय मरीजों की संख्या 2772 हो गई है।

वहीं, महाराष्ट्र में पहली बार कोरोना के B.A 4 और 5 वैरिएंट मिला है। नए वैरिएंट मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीए 4 वैरिएंट के चार मरीज मिले हैं, वहीं तीन मरीजों में बीए 5 वैरिएंट की पुष्टि हुई है। होल जिनोमिक सिक्वेसिंग के ताजी रिपोर्ट के मुताबिक, कुल आठ मरीजों में बीए 4 और बीए 5 वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
यह
भी
पढ़ें-
भारत
में
कोरोनावायरस
वेरिएंट
XE
की
हुई
एंट्री,
पहला
मामला
मुंबई
में
किया
गया
रिपोर्ट