महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Maharashtra: बोले स्वास्थ्य मंत्री टोपे- 'जुलाई-अगस्त में आएगी कोरना की तीसरी लहर लेकिन हम तैयार'

Google Oneindia News

मुंबई, 30 अप्रैल। पूरा देश इस वक्त कोरोना से जंग लड़ रहा है, इस महामारी से सबसे ज्यादा ग्रसित महाराष्ट्र है, जहां के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य में जुलाई-अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है लेकिन हम उससे लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि गुरुवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने जिला अधिकारियों से कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी आवश्यक चीजों के बारे में जानकारी मांगी थी सभी इस बारे में योजना बनाने के निर्देश भी दिए हैं।

जुलाई-अगस्त में आएगी कोरना की तीसरी लहर लेकिन हम तैयार

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 66159 नये मामले दर्ज किये गए और 771 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। मालूम हो कि सारी पांबदियां 30 अप्रैल तक के लिए थी, जिन्हें 15 दिनों यानी कि 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। राज्य इसे लॉकडाउन नहीं कह रहा है लेकिन इसमें सारी पांबदियां लॉकडाउन जैसी ही हैं।

मुंबई में रोका गया वैक्सीनेशन कार्यक्रम

मुंबई बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर सुरेश काकणी ने जानकारी दी है कि मुंबई में अगले तीन दिन टीकाकरण नहीं किया जाएगा, इस दौरान नए रजिस्ट्रेशन भी नहीं होगे क्योंकि मुंबई में वैक्सीनेशन का स्टॉक खत्म हो गया है।

जारी है कोरोना का तांडव

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,79,257 नए केस सामने आए हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,83,76,524 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना से 3645 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 2,04,832 पहुंच गया है, ऐसा पहली बार हुआ है कि 24 घंटे के अंदर साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। भारत में अब एक्टिव केस 30,84,814 हैं, जबकि 1,50,86,878 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, तो वहीं देश में अब तक 15,00,20,648 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

Comments
English summary
Maharashtra may witness third wave of Covid-19 in July-August, says health minister Tope, read details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X