मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उमा भारती अज्ञातवास पर, संन्यास दीक्षा के 30 साल पूरे, आज से परिवार के रिश्ते-बंधनों से मुक्त होंगी

Google Oneindia News

उमा भारती आज से परिवार के रिश्तों-बंधनों से मुक्त होंगी, अज्ञातवास पर अमरकंटक में हैं

उमा भारती आज से बंधनों

Uma Bharti : भाजपा नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की संन्यास दीक्षा को 17 नवंबर गुरुवार को 30 साल पूरे हो रहे हैं। वे बीते चार दिन से अमरकंटक में नर्मदा किनारे अज्ञातवास पर हैं। उनकी बीते 7 नवंबर को की गई घोषणा के अनुसार वे अब परिवार के सारे रिश्तों-बंधनों से मुक्त हो रही हैं। उमा भारती के ट्वीट के अनुसार अब सारा संसार उनका परिवार होगा और वे उमाश्री भारती के बजाय अब 'दीदी मां' कहलाएंगी।

उमा भारती अज्ञातवास पर

उमाश्री भारती ने बीते कुछ समय से शराब के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। वे अपनी ही शिवराज सरकार के खिलाफ सड़क पर आकर आंदोलन करने से नहीं चूंकी। इधर उन्होंने बीते 4 नवंबर को सोशल मीडिया पर आकर सार्वजनिक रुप से एक के बाद एक 17 ट्वीट कर घोषणा की थी। उमा के शब्दों के अनुसार मैं अपने परिवार जनों को सारे रिश्तों-बंधनों से मुक्त करती हूं और मैं स्वयं भी 17 नवंबर 2022 को इन रिश्तों से मुक्त हो जाऊंगी। उनके अनुसार मेरा संसार एवं परिवार बहुत व्यापक हो चुका हैं। अब मैं सारे विश्व की दीदी मां हूं। मेरा निजी कोई परिवार नहीं है।

Uma Bharti

गुुरुवार को संन्यास दीक्षा के 30 साल पूरे हो रहे हैं
उमा भारती द्वारा ट्वीट के माध्यम से दी गई जानकारी अनुसार 17 नवंवर 1992 को अमरकंटक में उनकी सन्यास दीक्षा संपन्न हुई थी। संन्यास दीक्षा के 30 साल पूरे होने पर बीते दिनों जबलपुर भेड़ाघाट होते हुए अमरकंटक पहुंच गई थीं। तीन दिन से वे अज्ञातवास पर हैं। उनसे जुड़े नजदीकियों के अनुसार वे नर्मदा किनारे बाहरी दुनिया से दूर आध्यात्मिक शांति व साधना में रमी हैं।

उमा भारती ने परिजनों का किया परित्याग, खुद रिश्ते-बंधनों से हुईं मुक्त, अब कहलाएंगी 'दीदी मां’ उमा भारती ने परिजनों का किया परित्याग, खुद रिश्ते-बंधनों से हुईं मुक्त, अब कहलाएंगी 'दीदी मां’

अज्ञातवास से बाहर आकर करेंगी संवाद
सूत्रों के अनुसार उमाश्री भारती 17 नवंबर गुरुवार को अपनी संन्यास दीक्षा के 30 साल पूरे होने के बाद अमरकंटक में अपने गुरु के आश्रम में अज्ञातवास पर हैं। वे जल्द ही अज्ञातवास से बाहर आकर अपनी घोषणा, परिवार से रिश्ते-बंधनों से मुक्त होने को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकती हैं।

Comments
English summary
BJP leader and former Chief Minister Uma Bharti is completing 30 years on Thursday, 17 November. For the last four days, he is on the banks of the Narmada in Amarkantak on an unknown abode. According to her announcement made on November 7, she is now free from all family ties. According to Uma Bharti's tweet, now the whole world will be her family and instead of Umashree Bharti, she will now be called 'Didi Maa'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X