मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Kuno national park: बड़े-बाड़े में छोड़ा गया तीसरा नर चीता, मादा चीता छोड़ने पर अभी विचार नहीं

कूनो नेशनल पार्क में बड़े बाड़े में छोड़ा गया तीसरा नर चीता, दो नर चीते पहले ही छोड़े जा चुके हैं बड़े बाड़े मे, अब छोड़े बाड़े में हैं 5 मादा चीता

Google Oneindia News

Kuno national park में तीसरे नर चीते को भी बड़े-बाड़े में छोड़ दिया गया है। बड़े-बाड़े में छोड़े गए तीसरे नर चीते का नाम ओबान बताया गया है। इससे पहले दो नर चीतों को बड़े-बाड़े में छोड़ा जा चुका है। अब पांच मादा चीता छोटे बाड़े में रह गई हैं जिनके छोड़ने पर अभी सहमति नहीं बन सकी है।

तीसरा नर चीता भी पहुंच गया बड़े-बाड़े में

तीसरा नर चीता भी पहुंच गया बड़े-बाड़े में

कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से अब तक 3 नर चीतों को बड़े-बाड़े में छोड़ा जा चुका है। पिछले दिनों बड़े-बाड़े में दो नर चीतों को छोड़ा गया था इनके नाम फ्रेडी और एल्टन बताए गए थे। दो नर चीतों को छोड़े जाने के बाद शुक्रवार को तीसरे नर चीते ओबान को भी छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है।

पहले छोड़े गए दो नर चीते कर रहे हैं शिकार

पहले छोड़े गए दो नर चीते कर रहे हैं शिकार

पिछले दिनों छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़े गए दोनों चीते पूरी तरह स्वस्थ हैं और वे बड़े-बाड़े में रहते हुए शिकार भी कर रहे हैं। इस बात से संतुष्ट होकर चीता टास्क फोर्स द्वारा तीसरे नर चीते को छोड़ने का निर्णय लिया गया और शुक्रवार को सफलतापूर्वक तीसरे नर चीते को भी बड़े-बाड़े में छोड़ दिया गया।

अब छोटे बाड़े में हैं 5 मादा चीता

अब छोटे बाड़े में हैं 5 मादा चीता

3 चीतों को बड़े-बाड़े में छोड़ने के बाद अब छोटे बाड़े में 5 मादा चीता रह गई हैं। इन मादा चीता को बड़े-बाड़े में छोड़ने पर अभी विचार नहीं किया गया है। पहले नर चीतों को देखकर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही चीता टास्क फोर्स द्वारा मादा चीतों को बड़े-बाड़े में छोड़ने पर निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-Gwalior news: फिर भड़के प्रीतम सिंह लोधी, बागेश्वर महाराज को कह दिया 'पापी'ये भी पढ़ें-Gwalior news: फिर भड़के प्रीतम सिंह लोधी, बागेश्वर महाराज को कह दिया 'पापी'

दिनभर की जा रही है नर चीतों की मॉनिटरिंग

दिनभर की जा रही है नर चीतों की मॉनिटरिंग

तीनों चीतों को बड़े-बाड़े में छोड़ दिया गया है और अब कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा इन तीनों नर चीतों पर लगातार नजर रखी जा रही है। उनकी हर गतिविधि की मॉनिटरिंग की जा रही है। चीते बड़े-बाड़े में खूब उछल कूद भी कर रहे हैं और दौड़ भाग भी कर रहे हैं जिसे देखकर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने संतोष जाहिर किया है।

Comments
English summary
third male cheetah released in large enclosure in kuno national park
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X