मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब चोर बोला- 'मां के लाडले हो इसलिए पर्स वापस लौटा रहा हूं'

Google Oneindia News

होशंगाबाद। एक चोर पर्स चोरी करता है और उस पर्स में रखी एक फोटो देख उसे वापस उस आदमी को भेज देता है जिसकी जेब से उसने पर्स निकाला था। पर्स में उस व्यक्ति की मां की फोटो थी जिसे देख चोर का दिल पसीज गया और उसने चुराए गए पर्स को कोरियर के जरिये उसके मालिक को वापस लौटा दिया। हालांकि, चोर ने उसमें रखे हुए 1200 रुपये नहीं लौटाए।

Wallet

इस पूरे मामले की सबसे खास बात यह है कि चोर ने पर्स में रखे सभी आवश्यक दस्तावेज पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं आधारकार्ड सहित अन्य सामान मध्य प्रदेश के होशंगाबाद स्थित अमर चौक निवासी मोहम्मद असलम को वापस लौटा दिए। असलम ने बताया कि 25 जुलाई को वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए फरीदाबाद गया था। वहां से वह दिल्ली के सदर बाजार गया, जहां मटके वाली गली में उसकी जेब कट गई थी। पर्स चोरी की रिपोर्ट असलम ने दिल्ली के सदर बाजार थाने में दर्ज करवाई थी।

असलम ने बताया कि पर्स चोरी होने के करीब दो माह बाद हाल ही में एक कोरियर मेरे घर आया। जब इसे खोलकर देखा तो उसमें मेरा गुम हुआ पर्स था। उन्होंने कहा, पर्स के साथ इस कोरियर में एक चिट्ठी भी थी, जिस पर एक नम्बर लिखा था। उन्होंने कहा कि उस नम्बर पर फोन कर जब उससे बात की तो वहां से कहा गया कि 1200 रुपये के अलावा हर चीज भेज दी है। यह पर्स इसलिए वापस भेजा है, क्योंकि इसमें आपकी मां की फोटो है।

असलम ने बताया कि इसके अलावा पर्स लौटाने वाले ने कहा, मैं भी मां से प्यार करता हूं। पर्स में रखी मां की फोटो से लगता है कि आप भी मां के लाडले हैं। इसलिए पर्स को कोरियर से लौटा रहा हूं।

Comments
English summary
thief returned the wallet to its owner was the picture of the owner’s mother that the owner of the wallet had kept in it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X