मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ऑनलाइन हुई मुलाकात, इंटरनेट पर हुआ प्यार और फिर विदेशी दुल्हन ने थाम लिया देशी छोरे का हाथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कहते हैं कि न प्यार की कोई सीमा होती है और न ही प्यार किसी बंधन मानता है। प्यार जाति, संस्कृति, धम सबसे ऊपर है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्य प्रदेश के खजुराहो में जहां रशियन दुल्हन देशी दूल्हे का हाथ थाम लिया। दोनों की जान-पहचान ऑनलाइन चैटिंग साइक के जरिए हुई और फिर दोनों के बीच दोस्ती और प्यार बढ़ता चला गया। दोनों ने एक होने का फैसला किया और हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली।

देशी दूल्हा और विदेशी दुल्हन

देशी दूल्हा और विदेशी दुल्हन

खजुराहो के रहने वाले अंजुल सिंह राजावत मॉस्को में होटल चलाते है। 7 साल पहले अंजुल की दोस्ती श्वेतालाना नाम की महिला से हुई। श्वेतालाना और अंजुल की दोस्ती ऑनलाइन साइट्स के जरिए हुई थी। दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने 7 साल बाद एक होने का फैसला किया।

कोर्ट मैरिज के बाद सात फेरे

कोर्ट मैरिज के बाद सात फेरे

दोनों ने 4 साल पहले रूस में कोर्ट में शादी कर ली, लेकिन अंजुल श्वेतालाना और उसके परिवार वालों को लेकर खजुराहो आया तो श्वेतालाना ने उससे हिंदू परंपरा के हिसाब से शादी करने की बात कही। श्वेतालाना भारतीय परपंरा से प्रभावित होकर वहां के रस्मों के हिसाब से शादी करना चाहती थी।

 मंदिर में की शादी

मंदिर में की शादी

अंजुल ने भी उसकी बातें मान ली और फिर दोनों ने खजुराहो के मंदिर में 7 फेरे लिए। सारी रस्में कराई गईं। श्वेतालाना का पूरा परिवार इस शादी में शामिल हुआ। रशियन लड़की के साथ देशी दूल्हे की शादी देखने लोग पहुंचे। वहीं श्वेतालाना इस तरह से शादी करके बेहद प्रसन्न है। उन्होंने भारतीय दुल्हनों की तरह शादी का जोड़ा पहना। लाल चूड़ा, मांग टीका सब कुछ भारतीय परपंरा के मुताबिक किया। वहीं विदेशी दुल्हन को देशी जोड़े में देखकर सब खुश हो गए।

<strong>पढ़ें-वेश्‍यालय में सेक्‍स डॉल की जिस्‍मफरोशी पर मचा बवाल</strong>पढ़ें-वेश्‍यालय में सेक्‍स डॉल की जिस्‍मफरोशी पर मचा बवाल

Comments
English summary
Russian Bride married to Indian boy in Khajuraho Temple in Madhya Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X