मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rishi Sunak के चुनाव में बीना के आदित्य की अहम भूमिका, 5 हजार एशियन-यूरोपियन स्टूडेंट्स को जोड़ा था

Google Oneindia News

Rishi Sunak को दुनिया पर कभी राज करने वाले इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनवाने ने भारतीय मूल के काफी लोगों ने मदद व समर्थन किया था। ऋषि सुनक ने इनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलकर सहयोग मांगा था। बीना के आदित्य प्रताप सिंह यूके ;यूनाइटेड किंग्डमद्ध में एशियन व यूरोपियन स्टूडेंट्स को लीड कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड में हुए चुनाव के दौरान ऋषि सुनक से भारतीय मूल के स्टूडेंट्स को जोड़ा और उनके लिए अभियान भी चलाया। इस दौरान ऋषि सुनक ने भी भारतीय छात्रों, भारतीय बाजार को लेकर सकारात्मक रुख रखने का आश्वासन इंग्लैंड में रह रहे भारतीयों को दिया था।

बीना के आदित्य प्रताप सिंह तीन साल से लंदन में हैं

बीना के आदित्य प्रताप सिंह तीन साल से लंदन में हैं

सागर जिले के बीना में पूर्व पार्षद डॉ नरेंद्र ठाकुर व वर्तमान में कानूनगो वार्ड पार्षद किरण ठाकुर के पुत्र आदित्य प्रताप सिंह ठाकुर पिछले तीन साल से लंदन में हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्राइटन से एमबीए करने के दौरान उन्होंने इंडियन इंटरनेशन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई फेडरेशन (आईआईएसएएफ) का गठन किया। वर्तमान में इस संस्था में करीब पांच हजार भारतीय, यूरोपियन देशों के स्टूडेंट्स जुड़े हैं। वह इस संस्था के चेयरपर्सन हैं।

Recommended Video

इंग्लैंड में प्रधानमंत्री चुने गए ऋषि सुनक के चुनाव में मप्र सागर के बीना निवासी आदित्य प्रताप सिंह ने कैंपेन चलाकर समर्थन जुटाया था।
 वेस्ट लंदन कौंसिल चुनाव में काउंटिंग एजेंट काम किया

वेस्ट लंदन कौंसिल चुनाव में काउंटिंग एजेंट काम किया

इंग्लैंड में हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव के दौरान कंजर्वेटिव पार्टी से वह जुड़े और चुनाव में प्रचार.प्रसार के अलावा वेस्ट लंदन कौंसिल के चुनाव में बतौर काउंटिंग एजेंट काम किया। भारतीय मूल के ऋषि सुनक के लिए भी उन्होंने भारतीय छात्रों के बीच माहौल बनाने की कोशिश की। आदित्य के अनुसार जब ऋषि सुनक को आईआईएसएएफ के बारे में पता चला तो उन्होंने बात करने के लिए बुलाया। बातचीत के दौरान ऋषि सुनक ने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की बात कही। साथ ही भरोसा दिलाया कि वह भारतीय छात्रों के लिए हर संभव बेहतर करेंगे।

 अंग्रेजों को भी बताया, ऋषि सुनक के बारे में बताया, भरोसा दिलाया

अंग्रेजों को भी बताया, ऋषि सुनक के बारे में बताया, भरोसा दिलाया

ऋषि सुनक के आग्रह पर आदित्य समेत आईआईएसएएफ के सदस्यों ने ऋषि सुनक के लिए प्रचार-प्रसार किया। माहौल बनाया कि यदि ऋषि सुनक पीएम बनेंगे तो देश के आर्थिक हालातों में बदलाव आएंगे। कोविड के टाइम में भी इन्होंने केबिनेट के अंदर सबसे अच्छा काम किया। यह सारी बातें लोगों को बताईं और कहा कि अगर यह प्राइम मिनिस्टर बनते हैं तो इंग्लैंड के लिए और अच्छा होगा। देश के आर्थिक हालात को कोई अर्थशास्त्री ही सुधार सकता है। लिज ट्रस के मुकाबले इनकी खूबियों को सार्वजनिक किया। जिस तरह भारत में मोदी जी को यूथ ने सपोर्ट किया वैसे ही यहां भी युवाओं ने ऋषि सुनक को पसंद किया।

भारतीय संस्कृति से है गहरा लगा

भारतीय संस्कृति से है गहरा लगा

आदित्य सिंह ने ऋषि सुनक को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि उनका भारतीय संस्कृति खासतौर से हिंदू संस्कृति से गहरा लगाव है। वह सुबह-पूजा, पाठ करने के बाद ही निकलते हैं। हिंदू त्योहारों पर शुभकामनाएं देते हैं। मंदिर भी जाते हैं और वह गर्व से कहते हैं कि मैं हिंदू हूं। हाथ में कलावा बांधते हैं। ऋषि ने अभियान के दौरान भारतीय मूल के छात्रों को आश्वस्त किया है कि वह भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों को मजबूत करेंगे। बिजनेस करने के लिए नीतियों को आसान बनाएंगे।

मोर मुकुट पहन नगड़ियों की थाप पर मौनियों संग खूब नाचे CM शिवराजमोर मुकुट पहन नगड़ियों की थाप पर मौनियों संग खूब नाचे CM शिवराज

Comments
English summary
People of Indian origin have also been instrumental in making Rishi Sunak the Prime Minister of England and winning him the election. In this, Aditya Pratap Singh of Bina origin of Sagar district played an active role in MP. Rishi Sunak met Aditya during the election campaign and sought support. Aditya, through his organization, had connected about 5 thousand students in favor of Rishi Sunak.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X