'मोदी ने ट्रंप को बेवकूफ बनाया, कहा था- 1 करोड़ लोग इंतजार कर रहे, यहां 1 लाख में ही निपटा दिया'
इंदौर. मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ट्रंप के भारत दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पटवारी ने कहा कि देश के साथ-साथ माेदीजी ने ट्रंप को भी बेवकूफ बना दिया। ट्रंप को कहा आपका एक करोड़ लोग स्वागत करेंगे। ट्रंप ने अमेरिका में भाषण दिया कि हिंदुस्तान में मेरा एक करोड़ लोग सड़कों पर इंतजार कर रहे हैं। एक करोड़ का सपना दिखाकर ट्रंप को एक लाख में निपटा दिया।'

'हमारे ये प्रधानमंत्री बेवकूफ बनाने में नंबर वन'
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने गांधी भवन स्थित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से यह बात कही। पटवारी ने आगे कहा, ''हमारे ये प्रधानमंत्री बेवकूफ बनाने में नंबर वन हैं। मोदी जी ने दाे कराेड़ राेजगार देने का वादा किया और देश के लाेगों से वाेट ले लिया। देशवासियों से कहा कि पांच ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनाऊंगा। यहां भी जीरो बटे सन्नाटा। मोदी ने यह भी कहा था कि डबल डिजिट ग्रोथ से देश को नीचे नहीं आने दूंगा। यहां भी जीरो बटे सन्नाटा..!''

'मैं मोदी जी को शो-मैन समझता था, पर मान गए'
बकौल पटवारी, ''मोदी जी ने स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया... क्या मालूम, खड़ा करके, बैठ के कैसे-कैसे रोजगार देने की बात कही थी, सब गोलमाल है।
अब तक तो मैं मोदी जी को शो-मैन समझता था, पर मान गए उस्ताद आप बेवकूफ बनाने में नंबर वन हो।'

सीएए ही नहीं, एनपीआर के भी विरोध में मध्य प्रदेश सरकार
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अब राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में भी ऐलान कर दिया है। राज्य सरकार के मंत्रियों का कहना है कि, मप्र में एनपीआर लागू नहीं होने देंगे। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से गैजेटेड नोटिफिकेशन को खारिज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश में एनपीआर का गैजेटेड नोटिफिकेशन जारी होने का विरोध हो। जिसके बाद मप्र सरकार एनपीआर के विरोध में भी खड़ी हो गई।
'CAA लागू नहीं किया तो बर्खास्त हो सकती हैं राज्य सरकारें, वहां लग सकता है राष्ट्रपति शासन'