मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: झाड़ू लगाने पर दो छात्रों में विवाद, एक ने दूसरे छात्र का गला दबाया, बमुश्किल बची जान

Google Oneindia News

सागर, 15 सितंबर। मप्र के छतरपुर स्थित महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ आश्रम में वैदिक शिक्षा ले रहे छात्रों में आश्रम के कमरों में झाड़ू लगाने को लेकर विवाद हो गया। छात्र आपस में झगड़ पडे़। जरा सी बात को लेकर छात्रों का यह विवाद जानलेवा बन गया। एक छात्र ने दूसरे छात्र का गला पकड़कर दबाना शुरु कर दिया। इस दौरान छात्र का दम घुटने लगा और वह अर्ध मूर्छित अवस्था में पहुंच गया। अन्य छात्रों ने दोनों का अलग-अलग किया, जब तक गला घुटने वाले छात्र की हालत खराब हो गई। आश्रम के शिक्षकों व स्टाफ उसे तत्काल अस्पताल लेकर भागे और उसे भर्ती कराया। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई।

छतरपुर

जानकारी अनुसार छतरपरु में डेरी मार्ग पर स्थित महर्षि वेद विज्ञान विद्या पीठ आश्रम में कई सारे बच्चे वैदिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह संस्कृत विद्यालय की तर्ज पर वैदिक शिक्षा आवासीय संस्थान है। यहां छात्रों को कमरे में साफ-सफाई करने के लिए बारी-बारी से झाड़ू लगाना होता है। बीते रोज यहां एक बच्चे ने अपने कमरे में रहने वाले दूसरे बच्चे के झाड़ू लगाने के लिए कहा तो दोनो में विवाद हो गया। तू-तू, मैं-मैं के बाद दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई। पहले ने दूसरे से तो दूसरे ने पहले को ताने देना शुरु कर दिया। इस दौरान झाड़ू लगाने का कहने वाले छात्र ने दूसरे छात्र को पटककर उसकी गर्दन पकड़ ली और दोनों हाथों से दबाना शुरु कर दिया। जोर से गला दबने के कारण छात्र की हालत खराब हो गई। गनीमत नहीं मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने दोनों को अलग-अलग कर दिया, इसी दौरान आश्रम का स्टाफ भी मौके पर आ गया और जमीन पर पड़े छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे।

छतरपुर

अस्पताल में भर्ती करते साथ तत्काल इलाज मिलने से छात्र की जैसे-तैसे जान बच सकी। अस्पताल में वह गंभीर हालत में भर्ती है। उसे बोलने में तकलीफ हो रही है। छात्र की गर्दन में गला दबाने के नीले-कत्ता रंग के निशान चमड़ी पर साथ दिख रहे हैं। महर्षि वेद विज्ञान विद्या पीठ आरम के कर्मचारियों ने मीडिया को जो जानकारी दी है उसमें सीधे तौर पर कमरों में झाड़ू लगाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। यहां कमरों में झाड़ू लगाने के लिए अलग-अलग टोलियां बनाई गई हैं। एक दिन के अंतराल से बारी-बारी से सभी सफाई करते हैं।

मारपीट करने वाले छात्र को निष्कासित कर दिया गया है
आश्रम के प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले व अपने सहपाठी की गर्दन दबाने वाले छात्र को आश्रम से निष्कासित कर दिया गया है। उसके परिजनों को बुलाकर उनको सारे मामले की जानकारी दी गई है व उसके निष्कासन के बाद छात्र को परिजन के साथ घर भेज दिया है।

Comments
English summary
छतरपुर स्थित महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ आश्रम में वैदिक शिक्षा ले रहे छात्रों में आश्रम के कमरों में झाड़ू लगाने को लेकर विवाद हो गया। छात्र आपस में झगड़ पडे़। जरा सी बात को लेकर छात्रों का यह विवाद जानलेवा बन गया। एक छात्र ने दूसरे छात्र का गला पकड़कर दबाना शुरु कर दिया। इस दौरान छात्र का दम घुटने लगा और वह अर्ध मूर्छित अवस्था में पहुंच गया।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X