मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: एक सीट पर उपचुनाव में 17 शिक्षकों की कोरोना से हुई मौत

Google Oneindia News

भोपाल, 21 मई। पिछले दिनों ही उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में शिक्षकों की मौत का मुद्दा गरमाया था। अब पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही हुआ है जहां पर एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी में तैनात 17 शिक्षकों की मौत की कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हुई है।

Election

दमोह सीट से विधायक से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी पिछले साल अक्टूबर में पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले 26 विधायकों में शामिल थे लेकिन उन्होंने कमलनाथ सरकार को गिराए जाने के बाद पार्टी छोड़ी थी जिसके चलते दमोह सीट पिछले साल 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में शामिल नहीं थी। दमोह में 17 अप्रैल 2021 को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।

डीएम ने 17 मौतों की पुष्टि की
उपचुनाव के दौरान ड्यूटी करते हुए 17 शिक्षकों की बात जिलाधिकारी ने भी स्वीकार की है। जिलाधिकारी कृष्ण चैतन्य के कार्यालय में चुनावी ड्यूटी के दौरान 24 शिक्षकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनकी प्रथम दृष्टया कोविड संक्रमण से मौत हुई है। इनमें से 6 सीधे चुनावी प्रक्रिया में शामिल थे जबकि दूसरे इससे संबंध कामों में जुड़े हुए थे। अब तक जिला प्रशासन ने स्वीकार किया है कि 17 शिक्षकों की वायरस के संक्रमण के चलते मौत हुई है। जिला प्रशासन मुआवजे के लिए भेजे जाने वाले अन्य आवेदनों की जांच कर रहा है।

दमोह उपचुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन नहीं किया गया था। अभियान में सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के साथ ही राज्य के दूसरे नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, उमा भारती और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल समेत कई नेताओं ने रोड शो किए थे जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ शामिल हुई थी।

चुनाव के चलते बढ़ा संक्रमण
चुनाव में भीड़ जुटने का असर भी दिखा। एक अप्रैल को जहां दमोह में 11 नए मामले सामने आए थे और 116 एक्टिव केस थे। इसे मिलाकर कुल 3100 केस और 93 मौत हो चुकी थीं। 16 अप्रैल को केस की संख्या 3774 थी। 7 अप्रैल को दमोह एकमात्र जिला था जिसे राज्य में लगाए गए कोविड प्रतिबंध से बाहर रखा गया था जबकि चुनाव के दो दिन बाद 19 अप्रैल को यहां भी प्रतिबंध लागू कर दिए गए।

मई 19 को दमोह में 43 नए केस के साथ ही एक्टिव केस 1375 हो गए थे। कुल केस बढ़कर 7465 और 130 की मौत हो गई थी। राज्य से जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक दमोह में अप्रैल में कोविड-19 से 20 मौत हुई जबकि 17 मई तक केवल 3 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश सरकारी शिक्षक संघ ने मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं।

शिक्षक संघ का दावा, पंचायत चुनाव में कोरोना से मरे 1621 शिक्षक, सरकारी मुआवजे के लिए केवल तीन पात्रशिक्षक संघ का दावा, पंचायत चुनाव में कोरोना से मरे 1621 शिक्षक, सरकारी मुआवजे के लिए केवल तीन पात्र

Comments
English summary
mp bypoll one seat 17 teacher succumbed by covid 19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X