मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ठग्स ऑफ राजस्थान : IAS-IPS बनने से पहले MP के पेट्रोल पम्प मालिकों को फिल्मी स्टाइल में ठगा

Google Oneindia News

betul News , बैतूल। अमिताभ बच्चन व आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान तो आपने देखी या सुनी होगी, मगर आज हमको रील नहीं बल्कि रियल लाइफ के ऐसे ठग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईएएस-आईपीएस बनने की तैयारी करने के साथ-साथ मध्यप्रदेश के पेट्रोल पम्प मालिकों को फिल्मी स्टाइल में ठग लिया। इन ठग्स ऑफ राजस्थान की खास बात यह है कि इन्होंने मध्यप्रदेश के बैतूल, भोपाल व इंदौर जैसे शहरों में ठगी कर डाली और वो भी राजस्थान में बैठे बैठे ही। बैतूल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार ठगी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है।

MP Betul police Has busted thugs of rajasthan in Bikaner

पकड़े गए Thugs of Rajasthan से खुलासा हुआ है कि यह गिरोह राजस्थान के बीकानेर जेल में बंद हत्या का आरोपी संचालित कर रहा है। खास बात यह है कि आरोपियों ने लोगों को ठगने के लिए बैतूल के एडिशनल एसपी आरएस मिश्रा के नाम का इस्तेमाल किया। राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्त में आए सभी आरोपी पढ़ाई करने वाले छात्र हैं। इनमें कुछ भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वहीं एक आरोपी पुलिस सेवा में सिर्फ दो नम्बर की कमी की वजह से सलेक्ट होते होते रह गया था।

बैतूल कोतवाली समेत कई थानों में किए फोन

बैतूल कोतवाली समेत कई थानों में किए फोन

दरअसल, एक पखवाड़े पहले बैतूल के एडीशनल एसपी आरएस मिश्रा के नाम पर बैतूल कोतवाली समेत कुछ अन्य थानों में पुलिसकर्मियों को फोन कर कहा गया कि वे इलाके के पेट्रोल पंप मालिकों से उनकी बात कराएं।जब पुलिसकर्मी पेट्रोल पम्प मालिकों के पास पहुंचे तो उन्हें दूसरी तरफ से खुद को एडिशनल एसपी बताते हुए कहा गया कि वे इस खाते में 60-60 हजार की रकम डलवा दें। उन्हें तुरंत सख्त जरूरत है। बदले में वे पम्प मालिकों को एनएफटी के जरिये रकम वापस भेज रहे हैं।

इसलिए फंस गए

इसलिए फंस गए

पेट्रोल पम्प मालिकों ने Betul ASP का कॉल और पुलिसकर्मियों का उनसे बात कराना सही मान लिया और वे इन ठगों के झांसे में आ गए। बैतूल में ऐसी तीन ठगी की गई। जबकि इन शातिरों ने इंदौर, भोपाल समेत कई अन्य जिलों में भी लोगों को ऐसे ही अपना शिकार बनाया है।

रकम के लेन-देन से हुआ खुलासा

रकम के लेन-देन से हुआ खुलासा

बैतूल पुलिस ने बैंक खातों में जमा और ट्रांसफर की गई रकम के जरिये जब पड़ताल पतासाजी की तो ये बैंक खाते राजस्थान के बीकानेर के निकले। उनके आधार पुलिस इन शातिरों तक पहुंच पाई। इस मामले में पुलिस ने भवानी, बीरबल, प्रेमसिंग व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कुबूल किया है कि उनके खाते में रुपए डलवाए गए हैं, लेकिन यह सब बीकानेर जेल में बंद श्रवण नाम का हत्या का आरोपी उनसे करवा रहा था। पुलिस उसे भी ट्रांजिट रिमांड पर बैतूल लाने की तैयारी कर रही है।

Comments
English summary
MP Betul police Has busted thugs of rajasthan in Bikaner
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X