मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश में बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, शिवराज सरकार ने दी सेस को मंजूरी

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार होती वृद्धि से जहां लोग पहले ही परेशान है वहीं अब सरकार उन पर एक और टैक्स थोपने की तैयारी कर चुकी है। बुधवार को कैबिनेट बैठक में पेश किए गए इस प्रस्ताव को शिवराज सरकार ने मंजूरी दे दी है। मंजूरी के बाद अब पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर सैस लिया जाएगा। इससे सरकार को हर साल 200 करोड़ रुपए की आमदनी होगी। बता दें कि मोदी सरकार के टैक्स और मप्र का वैट टैक्स लगाने के बाद पेट्रोल पर शिवराज सरकार 4 रुपए प्रतिलीटर अतिरिक्त टैक्स पहले से ही वसूल रही है। इस टैक्स के खिलाफ कई बार आवाज उठाई गई लेकिन सरकार ने इसे वापस नहीं लिया। अब 50 पैसे का एक और टैक्स लगाने जा रही है।

Madhya Pradesh cabinet approves increase in cess imposed on petrol & diesel by 50 paise per litre

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया मोटर स्पीड अध्यादेश 2018 के तहत डीजल पर 50-50 पैसे सेस लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेस से जमा पैसे का उपयोग सड़कों पर इस्तेमाल किया जाएगा। मध्यप्रदेश में अब पेट्रोल-डीजल पर 50-50 पैसा सेस लगेगा। ये फैसला बुधवार को भोपाल में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इसके अलावा सरकार ने स्कूल उन्नयन के तहत 1736 स्कूलों में नए बिजली कनेक्शन देने और नए फर्नीचर पर 100 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसी के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

मुख्यमंत्री का बुधवार को इंदौर में कार्यक्रम है और भारतीय महिला टीम के सदस्य चैलेंजर ट्रॉफी के सिलसिले में इंदौर में ही हैं ऐसे में सीएम टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात भी कर सकते हैं। सरकार ने साल 2020 के टोक्यो ओलिंपिक को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को तैयारियों और सुविधाओं के लिए 21 करोड़ भी स्वीकृत किए हैं। शिवराज सरकार ने आईसीसी वर्ल्ड कप की उपविजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 50 लाख रुपए देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- कार की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत, कैमरे में कैद LIVE ACCIDENTये भी पढ़ें- कार की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत, कैमरे में कैद LIVE ACCIDENT

Comments
English summary
Madhya Pradesh cabinet approves increase in cess imposed on petrol & diesel by 50 paise per litre
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X