मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

NCW तक पहुंचा दमोह धर्मांतरण मामला, अध्यक्ष ने DGP को कार्रवाई के लिए लिखा

Google Oneindia News

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)ने मप्र के दमोह जिले के धर्मांतरण मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए मप्र के DGP को लिखा है। आयोग ने मामले में जांच कर FIR दर्ज कराने व धर्मांतरण कराने वाले गिरोह को हिरासत में लेने की बात कही है।

Ncw

Madhya pradesh के दमोह जिले में धर्मांतरण का मामला देश-प्रदेश तक उछल रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक वीडियो को देखकर इस पर संज्ञान लेते हुए मप्र के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को लिखा है। इसमें कहा गया है कि दमोह जिले में दलित महिला व उसके पति ने पैसे के बदले ईसाई धर्म अपना लिया था। जब इन्होंने चर्च जाना बंद कर दिया तो धार्मिक नेता और अनुयायायों ने उन्हें धमकी दी और पहले दिए गए पैसे से चार गुना पैसे मांग रहे हैं। महिला आयोग ने मामले में डीजी से कहा है कि जांच कर एफआईआर कराई जाए और धर्मांतरण कराने वाले गिरोह को हिरासत में लिया जाए।

जानकारी अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्य़क्ष रेखा शर्मा ने एक ट्विटर वीडियो पर संज्ञान लिया है। इसमें आरोप लगाया गया था कि मप्र के दमोह में एक दलित महिला और उसके पति ने पैसे के बदले ईसाई धर्म अपनाया था। इनको चर्च भी ले जाया जाने लगा था। इन लोगों ने चर्च जाना बंद किया और हिन्दू धर्म में वापसी की तो इनको ईसाई धर्म के लोग, धर्मांतरण कराने वाले धार्मिक नेता और उनके अनुयायी अब उन्हें धमका रहे। महिला के आरोपों के अनुसार धर्मांतरण कराने वाले पूर्व में दिए पैसे के चार गुने पैसे भी मांग रहे हैं। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी मप्र को पत्र लिखकर कहा है कि इस मामले में जांच कराकर आरोपों की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और धर्मांतरण कराने वाले गिरोह को हिरासत में लिया जाए।

दिल्ली-केरल के धर्मांतरण कराने वाले दे रहे धमकी, पैसे भी वापस मांग रहे दिल्ली-केरल के धर्मांतरण कराने वाले दे रहे धमकी, पैसे भी वापस मांग रहे

थामस बंधुओं ने कराया था धर्मांतरण, नहीं हुई कार्रवाई

Damoh SP sa shikayat

आवेदन में यह भी कहा गया है कि हिन्दू धर्म को वापस अपनाने के बाद उन्हें पहले दिन से ही धमकियां दी जा रही हैं। मराहार स्थित यीशु बालगृह में मिशनरी गतिविधियां संचालित होने पर थामस बंधुओं ने उनका धर्मांतरण कराया था। इस मामले में आज तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। इधर अहिरवार समाज लोगों ने फिर से हिन्दू धर्म अपना लिया है, जिसके बाद उन लोगों को अब धमकियां मिल रही हैं। एसपी से ज्ञापन देने पहुंचे पीड़ितों में एक महिला ने एसपी को बताया कि वे शिकायत करने आ रहे थे, तभी एसपी ऑफिस के बाहर ही केरल और दिल्ली के दो लोगों ने उन्हें धमकाया और देख लेने की बात कही। वे लोग धर्म परिवर्तन के नाम पर जो पैसे दिए उसे वापस मांग रहे थे।
Comments
English summary
The National Commission for Women (NCW) has written to the DGP of MP, taking suo motu cognizance of the conversion case in Damoh district of MP. The commission has asked to investigate the matter, register an FIR and take the gang involved in conversions into custody.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X