मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Karwa Chauth 2022: बगैर 'हेलमेट' पति को लंबी उम्र की दुआ भी काम नहीं आएगी, पुलिस की इमोशनल अपील

Google Oneindia News

Karwa Chauth 2022: पति को हेलमेट नहीं पहनाएंगी तो लम्बी उम्र की दुआएं भी काम नहीं आएंगी..., पति को हेलमेट दिए बिना करवाचौथ व्रत अधूरा है...! पढ़कर अचरज हो रहा है न... मप्र के सागर शहर में जगह-जगह इसी तरह के होर्डिंग्स, फ्लेक्स, बैनर लगे नजर आ रहे हैं, लेकिन इन्हें किसी हेलमेट कंपनी ने नहीं बल्कि पुलिस ने लगवाया है। पुलिस इन दिनों हेलमेट अभियान के तहत लोगों को जागरुक कर रही है। करवाचौथ व्रत के मौके पर पुलिस अधिकारियों ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए लोगों को जागरुक करने का अनूठा तरीका और अभियान चलाया है।

करवाचौथ व्रत से पहले सागर पुलिस ने प्रमुख चौराहों होर्डिंग्स लगवाए हैं

करवाचौथ व्रत से पहले सागर पुलिस ने प्रमुख चौराहों होर्डिंग्स लगवाए हैं

मप्र में सागर के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के नेतृत्व में लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर लोगों को जागरुक करने के लिए जतन किए जा रहे हैं। चूंकी त्योहारों का मौसम भी चल रहा है, इस लिहाज से एसपी व अन्य अधिकारियों ने तय किया कि लोगों को उनके घर से ही जागरुक करने का तरीका निकाला जाए। परिजन करेंगे तो इसका असर जल्द होगा और व्यक्ति हेलमेट लगाने को लेकर प्रोत्साहित होंगें। इस कारण करवाचौथ व्रत से पहले सागर पुलिस द्वारा शहर में जगह-जगह, प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गों पर इस आशय के होर्डिंग्स लगवाए गए हैं। जिनमें महिलाओं को मुख्य भूमिका में रखकर हेलमेट के प्रति जागरुकता बढ़ाई जा रही है।

करवा की थाली की जगह हेलमेट का चित्र लगाया

करवा की थाली की जगह हेलमेट का चित्र लगाया

सागर के सबसे व्यस्तम इलाके सिविल लाइन में जगह-जगह बडे़-बड़े होर्डिंग्स लगे हैं। इनमें एक महिला करवाचौथ की पूजा के लिए करवा और छलनी में दीपक रखे चांद को निहारने और दूसरे हाथ में करवा की थाली की जगह हेलमेट रखे दिख रही है। होर्डिंग्स पर स्लोगन लिखा गया है कि पति को हेलमेट नहीं पहनाएंगी तो लम्बी उम्र की दुआएं काम नहीं आएंगी। हेलमेट पहने, सुरक्षित रहें...। सागर पुलिस। इसी प्रकार अन्य होर्डिंग्स में लिखा है कि पति को हेलमेट दिए बिना करवाचौथ व्रत अधूरा है।

अपील का असर, पति को साथ लेकर हेलमेट खरीदने पहुंच रही महिलाएं

अपील का असर, पति को साथ लेकर हेलमेट खरीदने पहुंच रही महिलाएं

पुलिस की इस सकारात्मक अपील का असर भी हो रहा है। महिलाओं को हेलमेट और पति की सुरक्षा को लेकर जागरुक देखा जा रहा है। लगातार एक हफ्ते से चल रहे अभियान का सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है। शहर में जगह-जगह लगी हेलमेट की दुकानों पर महिलाएं पति के साथ हेलमेट खरीदने पहुंच रही हैं। महिलाएं करवाचौथ पर पहले पति से हेलमेट खरीदवा रहीं हैं या खुद खरीदकर दे रहीं हैं, उसके बाद करवाचौथ की पूजा की सामग्री खरीद रहीं हैं।

त्योहार के आधार पर थीम बनाई है, घर से जागरुकता जरुरी

त्योहार के आधार पर थीम बनाई है, घर से जागरुकता जरुरी

हेलमेट को लेकर सागर सहित प्रदेश स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अवेयरनेस के लिए करवाचौथ का त्योहार चल रहा है, उसी थीम पर जागरुकता कार्यक्रम बनाया गया है। इसमें ज्यादा इम्पेक्ट पड़ेगा। पतियों की लंबी उम्र व सुरक्षा के लिए पत्नियां व्रत रखती हैं। इससे सोशल जागरुकता और घर से ही हेलमेट को लेकर जागरुकता प्रारंभ करने के उद्देश्य से यह प्रयास किया गया है। इसके अलावा अन्य थीम पर भी जागरुकता कार्यक्रम लाएंगे। सभी से यही अपील है कि वे हेलमेट लगाकर ही दुपहिया वाहन चलाएं।
- तरुण नायक, एसपी, सागर मप्र

Agniveer Bharti Rally में लंबाई बढ़ाने गजब की चीटिंग, आखिरकार पकड़े ही गए, बाहर कियाAgniveer Bharti Rally में लंबाई बढ़ाने गजब की चीटिंग, आखिरकार पकड़े ही गए, बाहर किया

English summary
In Sagar of MP, the police is getting the unique Karva Chauth celebrated. On Karva Chauth, women are being appealed to make their husbands follow the rules of helmets by putting up hoardings, flexes at various places in the city. In fact, the police is also running the helmet campaign in an emotional way.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X