मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राष्ट्रगान के दौरान कुर्सी पर बैठे रहे BJP सांसद रोडमल नागर, दिग्विजय सिंह ने कहा- शर्म करो

राष्ट्रगान के दौरान कुर्सी पर बैठे रहे BJP सांसद रोडमल नागर, दिग्विजय सिंह ने कहा- शर्म करो

Google Oneindia News

राजगढ़, 02 अक्टूबर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजगढ़ जिले से सांसद रोडमल नागर पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, 28 सितंबर को राज्यपाल मंगूभाई पटेल राजगढ़ जिले के दौरे पर थे। इस दौरान राज्यपाल को गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी गई, उस समय बकायदा राष्ट्रगान की धुन बजी। लेकिन उस धुन पर मौजूद सांसद रोडमल नागर कुर्सी पर बैठे रहे। वो राष्ट्रगान के सम्मान में अपनी सीट से खड़े नहीं हुए।

Digvijay Singh criticizes BJP MP Rodmal Nagar sitting on the chair during the National Anthem

बीजेपी सांसद रोडमल नागर के राष्ट्रगान के समय, सम्मान में खड़े ना होने का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का ट्वीट सामने आया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिह ने लिखा, 'रोडमल जी को राष्ट्र गान से क्या लेना देना। सांसद जी शर्म करो। दुख होता है मैं भी राजगढ़ का सांसद रहा हूं।' हालांकि, बीजेपी सांसद के अपनी कुर्सी से खड़े ना होने की वजह कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी या कुछ और, ये जानकारी नहीं मिल पाई है। पर बीजेपी सांसद का ये वीडियो वायरल हो गया है।

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, राज्यपाल मंगूभाई पटेल 28 सितंबर को राजगढ़ के दौरे पर थे। दौरे का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ाना था। राज्यपाल ने नरसिंहग़ढ तहसील के गीलाखेडी गांव पहुंचे थे। उनके पहुंचने के दौरान तय कार्यक्रम के मुताबिक, मंचीय पांडाल के गेट पर उन्हें बकायदा गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी गई। सलामी के दौरान जब राष्ट्रगान की धुन बजी तो पांड़ाल में मौजूद अधिकारी, जनप्रतिनिधि धुन बजने के साथ ही ख़डे हो गए। साथ ही मंच पर मौजूद सारंगपुर से भाजपा विधायक कुंवर कोठार व मंच संचालनकर्ता भी खडे रहे। लेकिन धुन के दौरान पूरे समय सांसद रोडमल नागर कुर्सी पर बैठे रहे। जिसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सांसद व भाजपा पर राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप लगाए। इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी सांसद रोडमल नागर पर निशाना साधा है। तो वहीं, बीजेपी सांसद रोडमल नागर ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर सफाई भी दी है। सांसद ने कहा, 'मेरे लिए राष्ट्र व राष्ट्र सम्मान से जुड़ा हर काम पहले है, जिसका हमेशा सम्मान किया है। कुछ विरोधी ताकते यह पचा नहीं पाते, 3 दिन पहले हुए कार्यक्रम में गार्ड आफ़ आनर की धुन का वीडीयो और फोटो डाला जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारम्भ एवं अंत में राष्ट्रगान गाया गया, उसके पूरे सम्मान में मैं ओर मेरे साथी खड़े रहे, लेकिन परिसर के बाहर की धुन का फोटो - वीडीयो वाइराल कर कुछ लोग उसका दुष्प्रचार कर रहे है।'

ये भी पढ़ें:- 'आटे में नमक बराबर चलती है रिश्वत', PM आवास योजना में घूस की शिकायत पर बोलीं BSP विधायकये भी पढ़ें:- 'आटे में नमक बराबर चलती है रिश्वत', PM आवास योजना में घूस की शिकायत पर बोलीं BSP विधायक

Comments
English summary
Digvijay Singh criticizes BJP MP Rodmal Nagar sitting on the chair during the National Anthem
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X