मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Cantonment Board: बाप-दादा से मिली जमीन, अब लीज कैंसिल, बेदखली की तैयारी

Google Oneindia News

MP के सागर में छावनी परिषद के क्षेत्र में कई पीढ़ियों से रहने वाले परिवारों पर अब घर,द्वार छिनने का संकट गहरा गया है। मामला संसद, राष्ट्रपति भवन और रक्षामंत्रालय तक पहुंचने के बाद भी इसमें कोई हल नहीं निकल पाया है। करीब 92 परिवार यहां पुश्तेनी रुप से लीज की जमीन पर काबिज थे। कुछ साल पहले उनकी लीज समाप्त कर दी गई थी। बीते साल अचानक उनके नाम रातो-रात वोटर लिस्ट से गायब हो गए। हो-हल्ला मचा तो पता चला कि इनकी बगैर सहमति के इनके नाम पड़ोस की मकरोनिया नगर पालिका में जोड़ दिए गए हैं। जबकि इनका वहां से कोई लेना-देना ही नहीं है। अब इन सभी परिवारों को छावनी परिषद ने बेदखली के नोटिस थमा दिए हैं।

cant board sagr

जानकारी अनुसासर कैंट के किसानों की लीज समाप्त होने के बाद उन्हे अब अतिक्रमणकारी बताया जा रहा है। उन्हें जमीन को खाली करने बेदखली के नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। कारण कुछ व्यक्तियों ही नहीं बल्कि ऐसे 92 परिवारों के मुखिया के नाम से नोटिस थमाए गए हैं। यह सभी वार्ड नंबर 7 में रहते हैं। पूर्व में इनके फोर्सफुली यहां की वोटर लिस्ट से नाम भी कटवा दिए गए थे। अब नोटिस के बाद ये सभी लोग हैरान-परेशान बने हुए हैं। इनका आरोप है कि कैंट प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी की बात जो सामने आई हैं, उसमें कैंट सीईओ श्रेया जैन स्वयं इस मामले में किसी से भी बात न करते हुए अधीक्षक को नियुक्त कर दिया है। जिसको जो भी शिकायत, परेशानी या पूछताछ करना है, वे केवल अधीक्षक से ही बात कर पा रहे हैं। इधर अधीक्षक संदीप छावड़ा सीधे तौर पर इस बेदखली की कारईवाई को भोपाल से संचालित होने की बात कहकर कन्नी काटते नजर आ रहे हैं।

बेदखली हुई तो हजारों लोग दायरे में आएंगे
बेदखली के नोटिस जारी होने के बाद इस मामले में ऑल इंडिया कैंट र्बोउ उपाध्यक्ष संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पटेल का कहना है कि लीज समाप्ति के बाद आवास से संबंधित आवेदन 2018 में जमा कराए थे। इस मामले में तत्कालीन सांसद ने मामला लोकसभा में भी उठाया था। हाल ही में हमने वर्तमान सांसद और नरयावली विधायक से बात की है। सरकार सबको आवास दिला रही है और प्रशासन किसानों को उनकी लीज वाली जमीन और मकान से बेदखल करना चाहता है।

Comments
English summary
Now the administration has given eviction notices to the families living on leased land for generations in the area of ​​Cantonment Board Sagar, calling them encroachers. People are upset after getting the notice. This matter has reached the Parliament in the past, yet no solution has been found.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X