Betul Borewell Rescue: तन्मय का नहीं मिल रहा रिस्पॉन्स, पानी निकालने की कोशिश, अभी और लगेगा वक्त

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खेत के बोरवेल में गिरे तन्मय साहू को निकालने हाई रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पथरीली जमीन फिर खुदाई के दौरान पानी आने से रेस्क्यू में कुछ अड़चन आई, लेकिन SDRF की टीमें कोशिशों में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही। पैरलल बनाई गई सुरंग में पानी का रिसाव बढ़ गया है, जिसे पंप के जरिए निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम से अब तन्मय सिर्फ 8 फीट दूर है हैं। रात के बाद तन्मय में किसी भी तरह कोई रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला है।

एमपी के बैतूल में गांव के एक बोरवेल में गिरे 6 साल के तन्मय की जिंदगी बचाने जंग जारी है। भूखे-प्यासे माता-पिता की आंखे तन्मय को देखने तरस गई हैं। वही हादसे के बाद से लगातार हाई रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम अपनी पूरी ताकत झोंके है। सुबह भी पैरलल खुदाई चलती रही और दोपहर तक लगभग 43 फीट खुदाई पूरी हुई। इसके बाद पानी का रिसाव रेस्क्यू टीम के लिए अड़चन बना। इससे निपटने के लिए बड़े पंप का सहारा लिया गया हैं। बोरवेल और उसके आसपास के वाटर लेबल को कम करने पानी निकाला जा रहा है। इसके बाद 7 फीट की गहराई में सुरंग बनाने का काम भी शुरू हो रहा है। पथरीली जमीन होने के कारण इसमें ज्यादा वक्त लगने के आसार है। बैतूल के एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल का कहना है कि टनल बनाते वक्त लाइट और ऑक्सीजन की सप्लाई का भी इंतजाम किया जा रहा है कि ताकि तन्मय तक पहुँचने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
Live Update
तन्मय को बचाने रेस्क्यू कार्य जारी - कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस@CMMadhyaPradesh@JansamparkMP pic.twitter.com/XphiIlk3uo
— PRO JS Betul (@BetulProjs) December 6, 2022
400 फीट गहरे बोरवेल में 50 फीट पर अटके तन्मय पर निगरानी रखने कैमरे भी डाले गए हैं। हादसे के बाद उसमें रिस्पॉन्स जरुर नजर आया था। पिता सुनील साहू से तन्मय की बातचीत होने का अधिकारियों ने दावा भी किया था। लेकिन आधी रात के बाद अभी तक उसमें किसी तरह का रिस्पॉन्स देखने नहीं मिला। मौके पर डाक्टर्स की टीम भी मौजूद हैं । उनका कहना है कि तन्मय के किसी भी तरह के रिस्पॉन्स न होने पर फिलहाल किसी तरह की नकारात्मक आशंका व्यक्त नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि मंगलवार की शमा खेत में खेलते हुए तन्मय बोरवेल में गिर गया था।
बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना के संबंध में स्थानीय प्रशासन से फोन पर बात कर जानकारी ली है।
NDRF एवं SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है। बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता है।
- मंत्री श्री @VishvasSarang जी pic.twitter.com/MelAZqD60P
— Office Of Vishvas Kailash Sarang (@OfficeVishvas) December 7, 2022